Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बिहार में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है – तेजस्वी यादव

Lucknow :  तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने तेजी से बढ़ती महंगाई और अपराध को लेकर एक बार फिर बिहार सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उम्र को लेकर निशाना साधते हुए बोला कि वे केवल अपनी उम्र काट रहे हैं। वहीं आपको बता दें कि उन्हें समर्थन देने वाली मजबूर बीजेपी केवल उनकी पालकी ढो रही है। वहीं उन्होंने बिहार सरकार से पूछा है कि नौकरियां कहां हैं।

- Advertisement -

वहीं आपको बता दें कि तेजस्वी (Tejashwi Yadav) ने ट्वीट कर कहा, ‘बिहार में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। डबल इंजन सरकार के कारण हर क्षेत्र में ट्रबल ही ट्रबल है। मुख्यमंत्री जी बस अपनी उम्र काट रहे है तथा कमजोर मजबूर भाजपा उनकी पालकी ढो रही है। बेगैरत लोगों को बताना चाहिए कि बिहारी युवाओं की 19 लाख नौकरियां कहां है?’

तेजस्वी यादव ने राज्य में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर बिहार और केंद्र सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और जदयू की एनडीए सरकार को बताना चाहिए कि 2020 विधानसभा चुनाव के दौरान उन लोगों ने 19 लाख लोगों को नौकरी देने का जो वादा किया था उसका आखिर क्या हुआ। राघोपुर से विधायक ने राज्य में बढ़ते अपराध के ग्राफ को लेकर भी सरकार को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि हर जगह अपराध हो रहे हैं। हर चार घंटे में रेप और हर पांच घंटे में किसी की हत्या की जा रही है।

वहीं आपको बता दें कि इससे पहले तेजस्वी ने सीएम नीतीश के शराब पीने वालों को लेकर दिए बयान पर तंज कसा था। उन्होंने पूछा था कि क्या शराब पीने वाले भारतीय सैनिक भी हिंदुस्तानी नहीं हैं? तेजस्वी ने सीएम के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘शराब पीने वाला महाअयोग्य और महापापी है। शराब पीने वाला हिंदुस्तानी नहीं- श्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar)। नीतीश जी के इस तर्क से तो शराब पीने वाले भारतीय सैनिक भी हिंदुस्तानी नहीं हुए। बिहार में खून की नदियां बहाने वाले दुर्दांत अपराधी एवं भ्रष्टाचारी महाअयोग्य और महापापी नहीं है लेकिन शराबी हैं।’

रिपोर्ट – पलक त्रिवेदी

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें