Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

सिद्धार्थनगर : योगी आदित्यनाथ ने विशेष संचारी रोग और दस्तक अभियान की शुरुआत की

Uttar Pradesh : शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) सिद्धार्थनगर जिले में बतौर मुख्यमंत्री अपनी दूसरी पारी शुरू करने के बाद पहली बार आए । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मुख्यालय स्थित बीएसए ग्राउंड पर आज से 28 अप्रैल तक चलाए जा रहे विशेष संचारी रोग और दस्तक अभियान की शुरुआत भी यही से अपने कर कमलों द्वारा की।

- Advertisement -

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह 10:00 बजे हेलीकॉप्टर (helicopter) से यहां पहुंचे और सवा 11बजे तक यहां जनपद मुख्यालय पर रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष संचारी अभियान (special communication campaign) के शुभारंभ के साथ इस अभियान में सहयोग कर रहे विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। प्रदर्शनी में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाल पुष्टाहार विकास (nutritional development) विभाग के पंडाल में मौजूद महिलाओं के छोटे बच्चों को गोद में उठा लिया और उसे लाड प्यार किया।

योगी आदित्यनाथ प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद स्टेज पर आए और वहां से उन्होंने भारी संख्या में उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी सौंपा साथ ही विशेष संचारी रोग और दस्तक अभियान के इस पखवाड़े में पूरे जिले में भ्रमण करने वाली उन गाड़ियों को भी हरी झंडी दिखाई जिसके माध्यम से गांव-गांव जाकर लोगों को इस रोग से बचाव के बारे में जागरूक करना है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज मुझे जब विशेष संचारी अभियान की शुरुआत के लिए जनपद चुनना पड़ा तो मैंने सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जनपद को चुना। इसका कारण यह आकांक्षा जनपद (Akanksha District) है और यहां पर स्वस्थ, शिक्षा सहित सभी सुविधाओं को देखते हुए यहां कार्य करने की आवश्यकता है। पिछले 5 वर्ष में इसको लेकर जो प्रयास हुए हैं वो काफी नहीं है बल्कि इसको और आगे ले जाने की आवश्यकता है। विशेष संचारी रोग यानी मस्तिष्क ज्वर इंसेफेलाइटिस (meningitis encephalitis) की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने केंद्र के साथ मिलकर कमर कसी थी।

आजादी के बाद से 2017 तक पूर्वांचल (Purvanchal) के क्षेत्र में हर वर्ष हजारों की संख्या में लोग मरते थे। पिछली सरकारें कुछ नही करती थी। लेकिन दृढ़ संकल्प के साथ मोदी जी ( Modi) के नेतृत्व में विभागों के सहयोग से प्रदेश सरकार ने पिछले 5 सालों में इस बीमारी को जड़ से समाप्त करने में सफलता पाई है। हमारे पूर्वजों का कहना है कि बीमारी के उपचार से अधिक कारगर बचाव होता है उसी को ध्यान में रखकर दस्तक कार्यक्रम शुरू किया गया है जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग से जुड़े स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर इस बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) और प्रदेश की सरकार ने इंसेफेलाइटिस के साथ-साथ फाइलेरिया (phaileriya) और टीवी (TV) को भी जड़ से समाप्त करने का संकल्प लिया है और इस और तेजी से काम भी हो रहा है।

जब स्वास्थ्य की बात होगी तो सर्वाधिक मेडिकल कालेज (medical college) बनाने का रिकॉर्ड भी उत्तर प्रदेश के नाम है हमने गौतम बुद्ध (Gautam buddha) की धरती पर स्वर्गीय माधव त्रिपाठी (Madhav Tripathi) जी के नाम पर मेडिकल कॉलेज बनाया और इस सत्र से इसमें पढ़ाई भी शुरू हो चुकी है हमने प्रदेश में पिछले 5 सालों में 35 मेडिकल कॉलेज के निर्माण का कार्य आगे बढ़ाया था जिसमें से 15 मेडिकल कॉलेजों में पठन-पाठन का कार्य प्रारंभ हो चुका है आने वाले 1 साल के अंदर 17 नए मेडिकल कॉलेज प्रदेश में पुलिस (Police) जाएंगे जिससे चिकित्सा के क्षेत्र लोगों को चिकित्सा की शिक्षा मिलेगी और आम नागरिक को बेहतर डॉक्टर उपलब्ध होंगे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें