Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

दिनदहाड़े हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, मास्टरमाइंड साली ने रची थी लूट की झूठी घटना

प्रदेश के जनपद हरदोई (Hardoi) में बीते दिनों हुई इसरो वैज्ञानिक (isro scientist) के घर दिन-दहाड़े 25 लाख की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना को अंजाम किसी और ने नहीं, बल्कि साली ने ही अपने जीजा के घर को निशाना बनाया था। एसपी राजेश द्विवेदी (SP Rajesh Dwivedi) ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि इसरो वैज्ञानिक की पत्नी ने ही अपनी बहन को कुछ दिन पहले ज़ेवर दे दिए थे। जो गायब हो गए थे। घर में देवर और ननद की शादी थी लिहाज़ा उसे अपने ज़ेवर पहनने पड़ते उस दौरान राज़ खुल जाता तो बहन पर बात आती। इसलिए इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया।

- Advertisement -

दरअसल 29 मार्च को शहर के पीताम्बर गंज (Pitambar Ganj) में इसरो वैज्ञानिक शशांक द्विवेदी (ISRO scientist Shashank Dwivedi) के घर तीन नकाबपोशों ने दिन-दहाड़े घर में घुस कर 25 लाख के ज़ेवर और नगदी लूट ली थी। इस मामले में एसपी राजेश द्विवेदी की मां कांती द्विवेदी (Kanti Dwivedi) की तहरीर पर भारतीय दंड संहिता की धारा 394 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस के अलावा सर्विलांस (surveillance),स्वाट टीम (swat team) और एसओजी (SOG) मामले के खुलासे के लिए जुट गई थी।

शनिवार को वारदात का खुलासा करते हुए एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि पहले से ही इस बात पर शक था कि वारदात में किसी अपने का ही हाथ है। इसी को ध्यान में रखते हुए तमाम पहलुओं से जांच तेज़ कर दी गई। इसी दौरान पुख्ता जानकारी होने पर शहर के सीतापुर रोड (Sitapur Road) निवासी राजेश कुमार (Rajesh Kumar) की पुत्री तनु दीक्षित (Tanu Dixit) और उसकी सहेली अमिता गुप्ता (Amita Gupta) पत्नी अजय कुमार (Ajay Kumar) को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ में तनु दीक्षित ने अपना गुनाह कुबूल करते हुए बताया कि वह इसरो वैज्ञानिक की पत्नी मुस्कान की बहन है।

मुस्कान ने उसे अपने ज़ेवर दे दिए थे। जो उससे कहीं गुम हो गए थे। मुस्कान के घर में देवर और ननद की शादी है। मुस्कान शादी में ज़ेवर नहीं पहनेंगी तो ज़ेवर गुम जाने का राज़ खुल जाएगा और उसकी बहन को नीचा देखना पड़ता। इसलिए उसने अपनी सहेली अमिता गुप्ता को शामिल करते हुए घर में रखे देवर और ननद की शादी के लिए जेवर को भी दे दिया और पूरी घटना को लूट की शक्ल में तब्दील कर दिया। पुलिस को जब सीसीटीवी में किसी के आने जाने की फुटेज नहीं मिली तो उसका शक गहराया और उन्होंने इन महिलाओं से जब सख्ती से पूछताछ की तो सारी हकीकत सामने आ गई।

रिपोर्ट – आशीष सिंह

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें