Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

आयोध्या में यात्रियों से भरी बस पलटी, हादसे में तीन की मौत, सीएम योगी ने जताया दुःख

लखनऊ/अयोध्या

- Advertisement -

प्रदेश के जनपद अयोध्या (Ayodhya) की कैंट कोतवाली क्षेत्र के मुमताज नगर के पास मंगलवार की सुबह यात्रियों को दिल्ली से सिद्धार्थनगर ले जा रही एक बस भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। बस पलटने के कारण उसमें सवार तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि करीब 30 यात्री घायल हो गए। घायलों को कई एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

आपको बता दें कि मृतकों का शव मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचित किया गया है। अयोध्या-लखनऊ हाईवे (Ayodhya-Lucknow Highway) पर एक वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा बताया जा रहा है। घटना के कारणों को लेकर पुलिस ने अभीतक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। प्रशासन द्वारा मामले को त्वरित रूप से संज्ञान में लिया गया है। यकीनन यह बेहद ही दुखद घटनाओं में से एक है, जिसके चलते दर्जनों के गंभीर रूप से घायल होने के अलावा कुल तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना को सर्वप्रथम थाना कैंट ने संज्ञान में लिया जिसके बाद पुलिस टीम सहित और चिकित्सकीय टीम सहित अन्य को घटनास्थल पर ज़ल्द ही सूचना देकर भेजा गया।

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये आर्थिक सहायता का एलान किया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें