Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

कासगंज : सरकारी स्कूल में झाड़ू लगाते बच्चों का हुआ वीडियो वायरल, जाने पूरा मामला

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कल श्रावस्ती (Sravasti) से स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की। उन्होंने श्रावस्ती के जरिए उत्तर प्रदेश के सभी अभिभावकों से अपील की। कि वे प्राथमिक विद्यालयों (primary schools) में बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने भेजें। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में गुणवत्ता युक्त अच्छी शिक्षा देने का संकल्प भाजपा सरकार ने लिया है। इसी क्रम में कासगंज (Kasganj) में भी कल जिलाधिकारी हर्षिता माथुर (District Magistrate Harshita Mathur) ने स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की थी।

- Advertisement -

 

लेकिन हम आपको तस्वीरें दिखाते हैं। कासगंज में स्कूल चलो अभियान की शुरुआत के साथ साथ कासगंज के अमापुर ब्लॉक (Amapur Block) के चौबारा गांव (Chaubara Village) में बने प्राथमिक विद्यालय में झाड़ू चलाओ अभियान की भी शुरुआत हुई है। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह से अमापुर ब्लॉक के चौपारा प्राथमिक विद्यालय में एक बच्चा बड़ी झाड़ू लेकर स्कूल परिसर की सफाई कर रहा है। वहीं दूसरी तस्वीर में एक छोटी सी बच्ची अपने क्लास रूम (class room) के बाहर बने बरामदे में झाड़ू (Broom) लगा रही है।

 

जब इस दृश्य का वीडियो (Video) बनाया जा रहा है तो वहां से प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका (teacher) निकलकर वीडियो बनाने वाले शख्स से सवाल कर रही हैं कि आप वीडियो क्यों बना रहे हैं। जब इस मामले में कासगंज के बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार (Basic Education Officer Rajiv Kumar) से बात की गई तो उन्होंने तो हद ही पार कर दी। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) के 9 फरवरी 2020 को पारित हुए शासनादेश का हवाला देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ अन्य कार्यों में भी बच्चों की रुचि देखी जाए और बच्चों से वस्तु परिचय कराया जाए। साथ ही बच्चे घर को साफ सुथरा कैसे रखे उसे स्वच्छ कैसे बनाएं।

इसी क्रम में विद्यालय को स्वच्छ रखने के लिए बच्चों से झाड़ू लगवाना भी उन्होंने जायज करार दिया है। तो शिक्षा की शुरुआत बाद में पहले कासगंज के प्राथमिक विद्यालयों में बीएसए साहब का भी मानना है कि बच्चे अगर झाड़ू लगा रहे हैं तो कोई एतराज की बात नहीं है। यह शासनादेश के मुताबिक अब स्कूलों में बच्चे झाड़ू भी लगा सकते हैं तो किताबें खोलने की जगह पहले स्कूल में घुसते ही बच्चों को अब यूपी के स्कूल में झाड़ू उठानी होगी ।

रिपोर्टर – विवेक रॉय

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें