Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Lucknow: भाजपा के स्थापना दिवस पर सीएम योगी ने शुरू किया माईक्रो डोनेशन अभियान

उत्तर प्रदेश/लखनऊ

- Advertisement -

भाजपा (BJP) के 42वें स्थापना दिवस पर पार्टी ने माइक्रो डोनेशन अभियान (Micro Donation Campaign) शुरू किया है। इस अभियान का शुभारम्भ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बुधवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय से किया। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh), प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला (Govind Narayan Shukla) उपस्थित रहे। वहीं माईक्रो डोनेशन अभियान बूथ स्तर तक चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पार्टी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से पांच रुपये से लेकर अधिकतम एक हजार रुपये की धनराशि का भुगतान नमो एप (Namo App) के माध्यम से पार्टी के लिए करने का आह्वान किया है। माइक्रो डोनेशन अभियान छह अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा।

आपको बता दें कि इस अभियान की निगरानी के लिए प्रत्येक जिले में एक पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। संबंधित जिलों की आईटी (IT) व सोशल मीडिया (Social Media) की टीम नमो एप का लिंक कार्यकर्ताओं को भेज रही है। प्रत्येक मण्डल को 1500 का लक्ष्य दिया गया है। प्रत्येक वर्तमान व पूर्व दायित्वधारी भाजपा कार्यकर्ताओं को कम से कम 10 लोगों से डोनेशन करवाने के लिए कहा गया है। कार्यकर्ताओं से यह भी कहा गया है कि डोनेशन करने के बाद इसका प्रचार-प्रसार भी सोशल मीडिया पर करें।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें