Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अयोध्‍या में भव्‍य तरीके से मनाई जाएगी रामनवमी, सभी चैनल प्रसारित करेंगे कार्यक्रम

लखनऊ/अयोध्या

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने श्री रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) में मंदिर शिलान्यास के बाद पहली बार रामनवमी का त्यौहार भव्यता से मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। वहीं पिछले दो सालों से रामनवमी त्यौहार कोविड संक्रमण के चलते नहीं मनाया जा सका था। सीएम योगी के निर्देश पर श्रीरामजन्मभूमि के जन्मोत्सव कार्यक्रम को दूरदर्शन केन्द्र नई दिल्ली (Doordarshan Kendra) और लखनऊ से लाइव प्रसारण करने का निर्देश लिया गया है तथा इसमें आकाशवाणी को भी आवश्यक कमेंट्री करने का निर्णय लिया गया है।

बता दें कि लाइव टेलीकास्ट का कार्यक्रम आगामी 10 अप्रैल 2022 को सुबह 11 बजे से प्रारम्भ हो जाएगा, जो दोपहर 12:30 बजे से 1 बजे तक चलेगा। इस कार्यक्रम का सभी चैनल प्रसारित करेंगे। वहीं लाइव कवरेज हेतु दूरदर्शन और आकाशवाणी द्वारा दो स्थान चिन्हित किये गए हैं। इनका पहला स्थान श्रीराम जन्मभूमि मंदिर स्थल और दूसरा स्थान कनक भवन स्थल है। पुलिस महानिरीक्षक कविन्द्र प्रताप सिंह (Kavindra Pratap Singh), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय (Shailesh Kumar Pandey), द्वारा चैत्र रामनवमी मेले के अवसर पर पुलिस का डायवर्जन प्लान जारी किया जा चुका है तथा यह ट्रेफिक डायवर्जन प्लान पूर्ण रूप से जारी रहेगा तथा यह आज रात्रि 22 बजे से लागू हो रहा है तथा आगामी 10 अप्रैल 2022 को समय/मध्यरात्रि 24 बजे तक जारी रहेगा। इसमें मुख्य रूप से अयोध्या धाम के ट्रेफिक डायवर्जन के तहत ये मार्ग प्रतिबंधित रहेगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें