Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

भीषण गर्मी और दहकती धूप से बेहाल हुए लोग, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

उत्तर प्रदेश/लखनऊ

- Advertisement -

गर्मियों का मौसम आते ही आसमान से आग बरसने का सिलसिला शुरू हो जाता है। अभी बस अप्रैल का महीना शुरू हुआ है और गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। देश के अन्य हिस्सों के तरह ही उत्तर भारत भी भयंकर गर्मी की चपेट में है। राजधानी दिल्ली (Delhi) और उत्तर प्रदेश (UP) में लगातर चल रही तेज लू के कारण आम आदमी परेशान है। वहीं भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) का कहना है कि दिल्ली और यूपी के अधिकतर जिलों में तापमान (Temperature) अभी और बढ़ेगा। दिल्ली को आने वाले समय में अभी और हीट वेव से जूझना पड़ेगा, राहत की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं है। अभी दिल्ली का तापमान 35 डिग्री से बढ़कर 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। यह इस साल का अब तक का सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया है।

वहीं उत्तर प्रदेश के मौसम का भी यही हाल है। पूर्वानुमान में बताया गया है कि फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है। आपको बता दें कि शुक्रवार को पूरे प्रदेश में आगरा इस साल का सबसे गर्म शहर रहा। आगरा (Agra) में दोपहर 2:30 बजे तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। पूरे प्रदेश में इतनी गर्मी किसी अन्य जिले में नहीं है।

इसके साथ ही मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में अगले चार दिनों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच सकता है। पूरे प्रदेश में लू के थपेड़े अभी जारी रहेंगे। सूबे में 12 अप्रैल तक मौसम विभाग ने लू का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि यूपी के कई प्रमुख शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है। राजधानी लखनऊ में पारा 40.8 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है। जबकि न्यूनतम तापमान भी बढ़कर 24.1 डिग्री सेल्सियस तक चला जाएगा। साथ ही अगले पांच दिनों तक पारा ऐसे ही ऊपर चढ़ता जाएगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें