Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

यूपी में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 28 नए पॉजिटिव मरीज मिले

उत्तर प्रदेश/लखनऊ

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश (UP) के दस जिलों में कोरोना के 28 मरीज मिले हैं। जिसमें इलाज के दौरान एक कोरोना मरीज की मौत हो गई। शनिवार को 24 घंटे में एक लाख 11 हजार से अधिक टेस्ट किये गए। इसमें 28 नए केस पाए गए हैं। वहीं 47 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये गए।

बता दें कि प्रदेश में देश के सर्वाधिक 10 करोड़ 90 लाख से अधिक टेस्ट किये गए। यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 55 लोगों की जांच की जा रही है। यह डब्ल्यूएचओ (WHO) के मानक से अधिक हैं। इस दौरान केजीएमयू (KGMU), एसजीपीजीआई (SGPGI), बीएचयू (BHU), सीडीआरआई (CDRI) की लैब के अलावा गोरखपुर (Gorakhpur), झांसी (Jhansi) और मेरठ (Meerut) में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिये गए है। दूसरी लहर में सिर्फ दो डेल्टा प्लस (Delta Plus) के केस मिले थे। वहीं 90 फीसदी से अधिक डेल्टा वैरिएंट (Delta Variant) ही पाया गया था। तीसरी लहर में 90 फीसदी लोगों ओमिक्रोन (Omicron) वैरिएंट पाया गया था। राज्य में जनवरी की शुरुआत में तीसरी लहर पीक पर थी। इस दौरान एक लाख 16 हजार 366 एक्टिव केस थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें