Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

हरदोई : गाजे-बाजे के साथ पुलिस ने की गैंगस्टर की संपत्ति कुर्क

उत्तर प्रदेश : हरदोई पुलिस (Hardoi Police) ने गौ तस्कर (cow smuggler) की 25 लाख की संपत्ति कुर्क की है। गैंगस्टर एक्ट (gangster act) में वांक्षित अनीश (Anish) ने आपराधिक कृत्य (criminal act) में संलिप्तता से संपत्ति अर्जित की है। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी (Superintendent of Police Rajesh Dwivedi) द्वारा गठित गैंगस्टर सेल (gangster cell) ने कुर्की कर कार्रवाई की है।

- Advertisement -

जिला अधिकारी अविनाश कुमार (District Officer Avinash Kumar) के आदेश पर गौकश अनीश (Gaukash Anish) की गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) में संपत्ति कुर्क की गई है। गौकश अनीश टड़ियावां थाना क्षेत्र (Tadiawan police station area) के गोपामऊ का रहने वाला है। पुलिस ने गाजे-बाजे के साथ गौकश अनीश पर कुर्की की कार्रवाई की है।

क्षेत्राधिकारी बघौली (jurisdictional baghauli) के नेतृत्व में पुलिस ने गौकश अनीश के गोपामऊ (gopamau) के मोहल्ला लाल पीर (Mohalla Lal Pir) में स्थित मकान व इनोवा कार (innova car) की कुर्की की है। गौ तस्कर अनीश पर हरदोई के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

एसपी राजेश द्विवेदी (SP Rajesh Dwivedi) की कार्रवाई से गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधियों में दहशत मच गई है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें