Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Ayodhya: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने किये श्री रामलला के दर्शन, कही यह बड़ी बात

लखनऊ/अयोध्या

- Advertisement -

भारत के उपराष्ट्रपति (Vice President) वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) ने आज श्री राम नगरी अयोध्या (Ayodhya) पहुंच कर राम लला के दर्शन किए। श्रीराम लला के दर्शन के समय विजिटिंग पुस्तिका में उपराष्ट्रपति ने लिखा कि ‘मेरा जीवन, मेरे पत्नी एवं परिवार के सदस्य के साथ श्रीराम लला जी गर्भग्रह के दर्शन से धन्य हो गया।’ उन्होंने आगे लिखा कि ‘भगवान राम सदियों से उच्च संस्कारों भारत की विरासत, संस्कृत, मानव परम्पराओं को मर्यादा के साथ बढ़ाने के लिए अराध्य है। पूरे भारत ही नही विश्व में इनके विचार, इनके संकल्प, इनके आदर्श विचार एवं व्यवहार को परम आदर के साथ लिया एवं माना जाता है। भगवान श्रीराम (Lord Shri Ram) एवं बनने वाला यह मंदिर भारत के गौरव को बढ़ाने वाला तथा हमारे इस अराध्य के लिए यह अद्वितीय होगा।’ उन्होंने लिखा कि ‘इसके निर्माण कार्य में जुड़े समस्त लोगों, श्रद्वालुओं और केन्द्र व राज्य सरकार को हार्दिक बधाई देता हूं और अयोध्या में परिवार सहित आना श्रीराम लला के गर्भग्रह में परिवार सहित माथा टेकना अपने को भाग्यवान मानता हूं। मैं प्रभु श्री राम के चरणों में पुनः प्रणाम करता हूं।’

आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Vice President Venkaiah Naidu) अपने भ्रमण के निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रेसीडेंसियल ट्रेन से अयोध्या रेलवे स्टेशन पर ठीक निर्धारित समय पंहुचे। अयोध्या रेलवे स्टेशन पर उपराष्ट्रपति का राज्यपाल आनन्दीवेन पटेल (Anandi Ben Patel), डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya), सांसद लल्लू सिंह (Lallu Singh), महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता, रूदौली रामचन्द्र यादव, बीकापुर डा अमित सिंह चौहान आदि सत्ताधारी दल के वरिष्ठ नेताओं द्वारा स्वागत व अभिनन्दन किया गया।

वहीं उपराष्ट्रपति ने रामलला विराजमान मंदिर के दर्शन पूजन किए और आरती में भाग लिया। मंदिर के मुख्य पुजारी सतेन्द्र नाथ और अन्य पुजारी सहयोगी के साथ मंत्रोचारण के साथ भगवान श्रीराम लला पूर्णिमा के विशेष दिवस पर पूजन अर्चन कराया। उन्होंने अयोध्या के हनुमानगढ़ी का पूजन दर्शन सपरिवार किया। उपराष्ट्रपति द्वारा सरयू घाट पर परिवार सहित पहुंचकर जल आचमन किया गया और मां सरयू को दीपदान आदि से पूजन किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें