Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

प्रदेश के सभी जिलों में 21 अप्रैल को लगेगा अप्रेंटिसशिप मेला, विद्यार्थियों को मिलेगा बड़ा मौका

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश (UP) के समस्त जनपदों में 21 अप्रैल को अप्रेंटिस मेला आयोजित किया जा रहा है। जिसमें लगभग आठ हजार उद्योग व एमएसएमई तथा 75 हजार युवाओं के प्रतिभाग की सम्भावना है। अप्रेंटिस मेला व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग तथा एमएसएमई एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग, उप्र शासन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।

बता दें कि अप्रेंटिस मेला की तैयारियों के संबंध में शुक्रवार को अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा समस्त सम्बन्धित विभागों के मण्डलीय व जनपदीय अधिकारियों के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक की गई। जिसमें रंजन कुमार, मण्डलायुक्त, लखनऊ, आन्द्रा वामसी, मिशन निदेशक, कौशल विकास मिशन, हरिकेश चौरसिया, निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के साथ जनपदों उपायुक्त के साथ-साथ श्रम विभाग के अधिकारियों ने भी प्रतिभाग किया।

वहीं अप्रेंटिस मेला की तैयारियों के सम्बन्ध में विभाग के पीएमयू राइट वाॅक फाऊडेशन की सीईओ समीना बानो ने अब तक किये गये कार्यों से अवगत कराया। बताया कि अब तक लगभग 3500 से अधिक रिक्तियां उद्योग व एमएसएमई द्वारा युवाओं हेतु पोर्टल पर प्रदर्शित कर दी गई हैं। सम्भावना है कि मेला दिवस पर इनकी संख्या 15 हजार के लगभग हो जायेगी। इसके अतिरिक्त विभाग के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि मेला दिवस पर प्रतिभाग करने वाले उद्योग व एमएसएमई व अभ्यर्थियों की सुगमता के लिये एक पोर्टल तैयार किया गया है, जिस पर आंकड़ों को प्रत्येक दो घंटे के अंतराल पर अद्यतन किया जाएगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें