Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बारात से लौट रही बोलेरो ट्रक से टकराई, 6 की मौत 4 अन्य घायल

उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमेठी जिले (Amethi District) से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है जिसमें बताया जा रहा है कि तेज रफ़्तार से आ रही बोलेरो (bolero) एक ट्रक (truck) से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषड़ हुई कि मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई। वहीँ चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

- Advertisement -

खबर के मुताबिक, यह घटना रविवार की देर रात अमेठी के गौरीगंज थाना क्षेत्र (Gauriganj police station area) के बाबूगंज (Babuganj ) इलाके की है। जब बरातियों से भरी एक बोलेरो बारात से वापस लौट रही थी, तभी अचानक बोलेरो सामने से आ रहे ट्रक में जा टकराई। यह हादसा इतना भीषड़ हुआ कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। ट्रक और बोलेरो का टकराव आमने सामने से हुआ जिसमें छह लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस दर्दनाक हादसे पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने दुःख जताते हुए अधिकारियों (officers) को निर्देश दिया कि घायलों के समुचित उपचार के इंतजाम करें। कश्यप परिवार (Kashyap family) की बारात अमेठी के भुसियांवा (Bhusinva) से नसीराबाद थाना क्षेत्र (Nasirabad police station area) गई थी। इसी दौरान बारात में शामिल दस लोग एक बोलरो में सवार होकर बारात से वापस लौट रहे थे। तभी लगभग रात के सवा 11 बजे गौरीगंज थाना क्षेत्र (Gauriganj police station area) के सगरा आश्रम बाबूगंज (Sagra Ashram Babuganj) के पास पहुंचते ही सामने से आ रही एक ट्रक से बोलेरो की जबरदस्त टक्कर हो गई। भीषड़ टक्कर में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।

मृतकों की पहचान अमेठी के गुड़रे गांव के रहने वाले 40 वर्षीय कल्लू, कल्लू के 8 वर्षीय बेटा सौरभ, शाहगढ़ के रहने वाले 30 वर्षीय कृष्ण कुमार सिंह, नेवढ़िया के रहने वाले शिव मिलन, वीररामपुर के रहने वाले रवि तिवारी और पचेहरी के रहने वाले त्रिवेणी प्रसाद के रूप में हुई है। बोलेरो में इनके अलावा चार लोग पचेहरी के रहने वाले 13 वर्षीय मुकेश, 8 वर्षीय अनुज, पूरे गनेसी के रहने वाले 26 वर्षीय अनिल और मुंशीगंज के रहने वाले 22 वर्षीय लवकुश गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इन्हे उपचार के लिए ट्रामा सेंटर रेफ़र किया गया है। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, इसके साथ ही आवश्यक कार्यवाई भी शुरू कर दी है।

रिपोर्ट – गुडलिश सिंह

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें