Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

सीतापुर जेल में आजम खां से मिले प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव

लखनऊ/सीतापुर

- Advertisement -

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और प्रसपा प्रमुख व उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) के बीच चल रहे मन-मुटाव के बीच शिवपाल सिंह सपा के कद्दावर नेता आजम खां (Azam Khan) से मिलने आज सुबह सीतापुर (Sitapur) जेल पहुंच गए। उनकी इस मुलाकात से सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। बता दें कि यह मुलाकात करीब एक घंटे तक चली। बड़ी संख्या में शिवपाल के साथ लोग मौजूद रहे।

आपको बता दें कि आजम खां पिछले दो सालों से सीतापुर जिला कारगर में बंद हैं। उनके साथ उनकी पत्नी तंजीम फातिमा (Tanjim Fatima) और बेटा अब्दुल्लाह आजम (Abdullah Azam) भी जेल में बंद थे। वर्तमान में दोनों लोग जमानत पर रिहा हो चुके हैं। वहीं दो दिन पहले आजम खां के बेटे अब्दुल्लाह आजम और आरएलडी (RLD) प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) की मुलाकात हुई थी और शिवपाल और आजम खां की मुलाकात होने से कयासों का दौर शुरू हो चुका है। वहीं प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव और सपा नेता आजम खां कि यह मुलाकात राजनितिक तौर पर कई तरह के मायने निकलते हुए नजर आ रही हैं।

वहीं सीतापुर जेल में आजम खां से मुलाकात के बाद शिवपाल यादव ने कहा कि ‘आजम खां को राजनीति का एक लंबा अनुभव रहा है। मैं उन्हें एक सीनियर नेता के तौर पर भी देखता हूं। आजम खान काफी समय से बीमार चल रहे हैं और उन्हीं का हालचाल जानने के लिए आये हुए हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘सही समय का इंतजार करिए सही समय आने पर सारी बातें बताई जाएंगी।’

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें