Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Prayagraj : एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर मिटाए सबूत, जांच में जुटी पुलिस

Prayagraj : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले (Prayagraj District) से एक दर्दनाक घटना सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि जिले के गंगापार (Gangapar) में एक ही परिवार के पांच लोगों की बड़े बेरहमी से हत्या कर दी गई है। घटना शनिवार की सुबह की है जब थरवई थाना क्षेत्र (Tharwai police station area) के शिवराजपुर गांव (Shivrajpur Village) में एक ही परिवार के 5 लोगों पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई।

- Advertisement -

घटना को अंजाम देने के बाद घर में आगजनी की गई। इस दर्दनाक घटना के चलते पूरे गांव में सनसनी फैली हुई है। ग्रामीणों ने परिवार की दो महिलाओं से रेप करने का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी (Police officer) जांच पड़ताल में जुट गए हैं। प्रदीप यादव (Pradeep Yadav) ने पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि किसी ने उनके भैया और भाभी की हत्या कर परिवार के अन्य सदस्यों को भी मार डाला है।

मृतकों में 55 वर्षीय किसान, बहू और दो बेटी शामिल है वहीँ उसकी पत्नी को अस्पताल (hospital) भेजा गया है। एडीजी प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश (ADG Prayagraj Zone Prem Prakash) ने बताया कि शुरुआती जांच में लग रहा है कि इस घटना में लूट के इरादे से बदमाशों ने अंजाम दिया है। माना जा रहा है कि सबूत मिटाने के लिए आरोपियों ने हत्या करने के बाद घर को आग के हवाले कर दिया। पुलिस इस घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। वहीँ मौके पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉयड की टीम (Forensic and dog squad team) भी जांच के लिए पहुंच गई है।

बसपा प्रमुख मायावती (BSP chief Mayawati) ने घटना की निंदा करते हुए,दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई (legal action) करने के लिए सरकार से मांग की है। बता दें कि इससे पहले 16 अप्रैल को ही जिले के नवाबगंज (Nawabganj) में एक पशु व्यापारी ने अपनी पत्नी तीनों बेटियों की हत्या कर फांसी लगा ली थी। गंगापार में लगातार होने वाली सामूहिक हत्याओं से कोहराम मचा हुआ है। पुलिस के मुताबिक, पत्नी और तीन बच्चों के शव बेड पर खून से लथपथ पड़े हुए थे। उनकी गला काटकर हत्या की गई थी। वहीं पति का शव बाथरूम (Bathroom) में फंदे से लटका हुआ मिला था। परिवार मूलरूप से कौशांबी (Kaushambi) का रहने वाला था।

रिपोर्ट – गुडलिश सिंह

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें