Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ की समीक्षा बैठक, कही यह बड़ी बात

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के मामले को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की है। इस बैठक में प्रधानमंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah), केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Health Minister Mansukh Mandaviya) और उनके संबंधित मंत्रालयों के अधिकारी भी मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति, टीकाकरण की सीमा, विशेष रूप से बूस्टर ड्राइव और कुछ राज्यों में मामलों की जानकारी साझा की।

बता दें कि देश में कोरोना मामलों की स्थिति पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत के दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि ‘अन्य देशों की तुलना में COVID संकट को अच्छी तरह से प्रबंधित करने के बावजूद, हम अब राज्यों में मामलों में तेजी देख सकते हैं। हमें अलर्ट रहना है। यह स्पष्ट है कि COVID चुनौती अभी तक पार नहीं हुई है।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘यह प्रत्येक नागरिक के लिए गर्व की बात है कि, हमारी 96 प्रतिशत वयस्क आबादी को टीके की पहली खुराक और 15 वर्ष से अधिक उम्र की 85 प्रतिशत पात्र आबादी को कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक का टीका लगाया गया है।’

गौरतलब हैं कि जमीनी हालात को समझने के लिए पीएम मोदी पहले भी मुख्यमंत्रियों और जिलाधिकारियों के साथ कई बैठकें कर चुके हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें