Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

डबल मर्डर : जबरन करा रहे थे हस्ताक्षर, प्रापर्टी डीलर ने 2 लोगों को मारी गोली, फिंगरप्रिंट की मदद से……

Prayagraj : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज जिले (Prayagraj District) से एक घटना सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि जिले के मीरापट्टी धूमनगंज (Meerapatti Dhumanganj) में एक प्रॉपर्टी डीलर (property dealer) के घर पर प्रॉपर्टी का काम करने वाले चार लोग पहुंचे। उन लोगों ने युवक से जबरदस्ती स्टैम्प पेपर (stamp paper ) पर हस्ताक्षर (signature) कराने की कोशिश की। जिसके बाद दोनों पक्षों में छीना झपटी के दौरान गोली बारी हुई।

- Advertisement -

खबर के मुताबिक, यह घटना बुधवार के दोपहर की है जब प्रॉपर्टी डीलर दीपक विश्वकर्मा (Property Dealer Deepak Vishwakarma) के घर पर प्रॉपर्टी का काम करने वाले रसूल (Rasool), यासिद (yasid), सुल्तान (sultan) और इमरान (Imran) पहुंचे। उन्होंने स्टैम्प पेपर पर जबरदस्ती हस्ताक्षर कराने की कोशिश की। जिसपर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।

इस मामले में एसएसपी अजय कुमार (SSP Ajay Kumar) ने बताया कि छीना झपटी के दौरान दीपक विश्वकर्मा ने दबंगों की पिस्टल (pistol) छीन कर उनपर हमला कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में गोली चली। दीपक गोली मारते हुए भाग निकला। इस घटना में यासिद और सुल्तान की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस (police) ने आरोपी दीपक विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा रसूल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस घटना में पुलिस ने चार असलहा बरामद किया है। फिंगरप्रिंट (fingerprint) की मदद से पुलिस जांच में जुट गई है।

रिपोर्ट – गुडलिश सिंह

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें