Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Muzaffarnagar : घना अंधेरा होने के कारण हुआ हादसा, होमगार्ड समेत दो की मौत

Muzaffarnagar : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर जनपद (Muzaffarnagar District) से एक सड़क हादसा सामने आया है जिसमें बताया जा रहा है कि जिले के बुढ़ाना (budhana) में निर्माणाधीन मेरठ-करनाल हाईवे (Meerut-Karnal Highway) के किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली (tractor-trolley) से एक स्कूटी (Scooty?) जा टकराई। इस हादसे में स्कूटी पर सवार मेरठ के सरूरपुर थाने (Sarurpur Police Station) के होमगार्ड (home Guard) नगवा (nagwa) के रहने वाले तेजपाल कश्यप (Tejpal Kashyap) और अनिल कश्यप (Anil Kashyap) की मौत हो गई।

- Advertisement -

बताया जा रहा है कि दोनों युवक बुढ़ाना से अपने गांव वापस लौट रहे थे। इसी दौरान घना अंधेरा होने के कारण उनको सड़क के किनारे खड़ा ट्रैक्टर नहीं दिखा जिसके चलते यह हादसा हो गया। स्कूटी सवार दोनों युवकों ने हेलमेट (helmet) नहीं पहना था। बुढ़ाना क्षेत्र के नगवा गांव के रहने वाले 28 वर्षीय किसान अनिल कश्यप पुत्र बिजेंद्र (bijendra) और मेरठ के सरुरपुर थाने (Sarurpur Police Station) में तैनात 50 वर्षीय होमगार्ड तेजपाल कश्यप पुत्र प्रसाद (prasaad) बुधवार की शाम को किसी काम से बुढ़ाना आए थे।

इसके बाद रात के लगभग साढ़े आठ बजे के करीब दोनों स्कूटी पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहे थे। जिसके दौरान मेरठ-करनाल हाइवे पर नगला गांव व अटाली के बीच पहुंचने पर उनकी स्कूटी सड़क किनारे खड़े एक ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। इस हादसे में दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बुढ़ाना सीएचसी पहुंचाया।

जहां डॉक्टरों (doctors) ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान होने के बाद घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी गई। मृतकों के शव का पंचनामा भरने की कार्रवाई पुलिस (police) ने शुरू की लेकिन मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने शव का पंचनामा भरने से रोक दिया। लोगों का कहना है कि मृतकों के परिजनों का पुलिस इंतजार करे। उनके आने के बाद ही कोई कार्यवाही की जाए। बुढ़ाना कोतवाली प्रभारी (Kotwali in-charge) ने बताया कि मृतकों के परिजनों का इंतजार किया जा रहा है। उनके आने पर ही कोई कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट – गुडलिश सिंह

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें