Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Kanpur : सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत, जाने पूरा मामला

Kanpur : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कानपुर जिले (Kanpur District) के शिवराजपुर (shivrajpur) में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में पिता-पुत्र और चाचा शामिल है। वह एक ही बाइक (Bike) पर सवार होकर किसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही पिकअप (pick up) ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

- Advertisement -

बताया जा रहा है कि कानपुर देहात के सट्टी थाना क्षेत्र (Satti police station area) के नौवबादपुर गांव (Nauvabadpur Village) के रहने वाले 60 वर्षीय उमाशंकर कुरील (Umashankar Kuril) की ककवन (Kakwan) के कुर्सीखेड़ा गांव (Kursikheda village) में रिश्तेदारी है। जिसके चलते बुधवार को रिश्तेदार राजू कुरील (Raju Kuril) की मां का निधन हो गया, जिसकी सूचना पर वह बेटे सुधीर (Sudhir) और छोटे भाई अमर सिंह (Amar Singh) के साथ बाइक पर सवार होकर कुर्सीखेड़ा गए थे। इसके बाद वहां से खेरेश्वर घाट (Khereshwar Ghat) जा रहे थे। इसी दौरान नदीहा रोड (Nadiha Road) पर सुक्खानिवादा गांव (Sukkhanivada Village) के पास पहुंते ही, सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने अचानक बाइक सवार लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषड़ टक्कर में बाइक के परखचे उड़ गए।

इस हादसे के बाद अनियंत्रित पिकअप गड्ढे में जा गिरी। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही उमाशंकर, सुधीर और अमर सिंह की मौत हो गई। वहीं पिकअप गड्ढे में पलटने से बर्रा-8 के रहने वाले पिकअप चालक नीरज कश्यप (Neeraj Kashyap) उसके नीचे दब गए। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने नीरज को बहार निकाला। मृतकों के नाराज परिजनों ने दोनों ओर से सड़क जाम करके हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेज दिया है और मृतकों के परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। शिवराजपुर एसओ जितेंद्र सिंह परिहार (Shivrajpur SO Jitendra Singh Parihar) ने बताया कि पिकअप चालक को हिरासत में ले लिया गया है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

रिपोर्ट – गुडलिश सिंह

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें