Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Kanpur Dehat : सड़क हादसे में किराना दुकानदार की मौत, पत्नी की हालत गंभीर

Kanpur Dehat : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) कानपुर-इटावा हाईवे (Kanpur-Etawa Highway) पर विसायकपुर (Visayakpur) के समीप एक सड़क हादसा हो गया है जिसमें किराना दुकानदार की मौत हो गई है। वहीं उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल (district hospital) में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस (police) ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेज दिया है।

- Advertisement -

मृतक दुकानदार रामशंकर (ramshankar) भोगनीपुर (Bhognipur) के हलधरपुर (Haldharpur) के रहने थे वह वर्तमान में भाजपा के बूथ अध्यक्ष (President) थे। मंगलवार को पूर्व प्रधान पत्नी राधा देवी (Radha Devi) को लेकर बाइक से कानपुर अपनी भाभी को देखने गए थे। वहां हैलट (hallet) में भर्ती भाभी कलावती (Kalavati) को देखने के बाद शाम को दोनों वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में रनियां के विसायकपुर (Raniya’s Visayakpur) पहुंचते ही पीछे से आ रही तेज रफ़्तार कार (car) ने उनकी बाइक (Bike) को जोरदार टक्कर मार दी।

जोरदार टक्कर के कारण पति-पत्नी सड़क पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं हादसे के बाद कार चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। इसके बाद राह चलते राहगीरों ने दंपती को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने राधा देवी को वहां से जिला अस्पताल ले गए। वहीं निजी अस्पताल में भर्ती रामशंकर की देर रात मौत हो गई।

घटना की सूचना मृतक के परिजनों ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल विनोद पांडेय (Kotwal Vinod Pandey) ने बताया कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल रामशंकर की इलाज के दौरान मौत हो गई। उनकी पत्नी को भी सिर में चोटें आई हैं। भतीजे उमेश की सूचना पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट – गुडलिश सिंह

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें