Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Lucknow : दो युवकों ने की महिला के साथ छेड़खानी, विरोध किया तो जमकर पीटा

Lucknow : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ से एक मामला सामने आया है, जिसमें बताया जा रहा है कि अलीगंज (Aliganj ) इलाके की रहने वाली एक महिला के साथ दो युवकों ने छेड़खानी की है। पीड़ित महिला ने जब इसका विरोध किया तो दोनों युवकों ने मिलकर महिला की पिटाई भी की। पीड़ित महिला ने घटना की सूचना पुलिस (police) को दी, तो मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार, अलीगंज इलाके में जब एक महिला सरकारी नल (government tap) से पानी भरने गई थी। इसी दौरान राकेश (Rakesh) और अनिल (Anil) ने उसके साथ छेड़खानी की इसके बाद महिला को जबरन आपने साथ ले जाने लगे। जिसके बाद पीड़ित महिला ने विरोध किया तो दोनों युवकों ने मिलकर महिला को जमकर पीटा। मौके पर वहां से गुजर रहे लोगों ने पीड़ित महिला को बचाया।

पीड़ित महिला के दिये गए बयानों के आधार पर पुलिस ने राकेश व अनिल समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा पूछताछ में पीड़ित महिला ने बताया कि रोज की तरह उस दिन भी वह मोहल्ले में लगे सरकारी नल पर पानी भरने गई थी। इसी बीच राकेश और अनिल उसके साथ छेड़खानी करने लगे। जब उसने विरोध किया तो दोनों ने पिटाई कर दी।

यही नहीं पिटाई में राकेश की पत्नी ने भी साथ दिया। वहां मौजूद लोगों के बीच-बचाव से पीड़ित महिला वहां से बचकर निकल पाई। प्रभारी निरीक्षक अलीगंज धर्मेंद यादव (Inspector in-charge Aliganj Dharmendra Yadav) ने बताया कि, पीडिता की तहरीर पर तीनों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई जाएगी।

रिपोर्ट – गुडलिश सिंह

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें