Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Siddharthnagar : प्राथमिक विद्यालय की दयनीय स्थिति को बयां करती तस्वीरें, एक नजर इधर भी

Siddharthnagar : सिद्धार्थनगर जिले के एक प्राथमिक विद्यालय (primary school) के रसोईघर (kitchen) में कई महीनों से भूसा रखा हुआ है इस बीच रसोईया बच्चों के लिए खाना क्लास रूम (class room) में बना रही है। स्कूल में लगा एकमात्र इंडिया मार्का हैंड पंप (India Marka Hand Pump) भी खराब है।

- Advertisement -

इस शदीद गर्मी में बच्चों को अपनी प्यास बुझाने के लिए बगल में स्थित मंदिर में लगे हैंडपंप से अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है। इस बारे में जिलाधिकारी संजीव रंजन (District Magistrate Sanjeev Ranjan) ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है इसकी जांच कराकर तत्काल दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

सिद्धार्थनगर जिले के सरकारी स्कूलों की दयनीय हालत को बयां करती ये प्राथमिक विद्यालय बुड़ा (buda) की तस्वीर है। इस विद्यालय के रसोई घर पर कब्ज़ा करके गाँव के एक दबंग ने रसोई घर में भूसा रख दिया है। जिसकी वजह से स्कूल की रसोइया बच्चों की जान जोखिम में डाल कर स्कूल के क्लास रूम मे खाना बनाती है और छोटे छोटे मासूम बच्चे वहीं पर पढ़ाई करने को मजबूर है।

ऐसा नही है कि इस स्कूल में यही एक समस्या है। बूढ़ा के इस स्कूल मे कायाकल्प के नाम पर सिर्फ रंगाई पुताई ही हुई है। इस भीषण गर्मी में स्कूल में लगा एकलौता हैण्डपम्प भी खराब है। बच्चे मजबूर होकर बगल में स्थित मंदिर के नल से अपनी प्यास बुझाते है। स्कूल की इन समस्याओं के बारे में रसोइया ने कहा कि रसोई घर मे भूसा भरा रहने के कारण वह स्कूल की कक्षा मे ही खाना बनाती है।

जबकि प्रभारी प्रधानाध्यापक राधिका (In-charge Principal Radhika) का कहना है कि प्राथमिक विद्यालय के रसोई घर में भूसा भरा रहने के कारण खाना कक्षा मे बनाया जा रहा है। और इस समस्या से उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है। अधिकारी जाँच मे भी आये लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। स्कूल मे पानी से लेकर अन्य समस्याओं को लेकर भी दी जानकारी दी गई है, लेकिन अभी तक कोई समस्या का समाधान नही हुआ है।

 

इस मामले में सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि यह मामला प्रेस के द्वारा उनके संज्ञान में आ रहा है। इसकी तत्काल जांच करवा कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पीने के पानी से लेकर अन्य समस्याओं को भी प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें