Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Azamgarh : पुलिस मिठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ जिला बदर पशु तस्कर,

Azamgarh : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आजमगढ़ जिले (Azamgarh District) के फूलपुर कोतवाली पुलिस (Phulpur Kotwali Police) की अहिरीपुर गांव (Ahiripur Village) में मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली (Gun Shot) लगने से जिला बदर पशु तस्कर (District Badar Animal Smugglers) गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना शनिवार की रात करीब डेढ़ बजे की है।

- Advertisement -

बताया जा रहा है कि, घायल पशु तस्कर के दो अन्य साथियों को भी पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार की रात को फूलपुर कोतवाली प्रभारी विवेक कुमार पांडेय (Phulpur Kotwali in-charge Vivek Kumar Pandey) क्षेत्र में थे। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दो बाइक (Bike) पर सवार होकर तीन पशु तस्कर प्रतिबंधित मांस (meat) लेकर सरायमीर (Saraimeer) की ओर से आ रहे हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गांव अहिरिपुर के पास घेराबंदी कर दी। जिसके बाद रात के करीब डेढ़ बजे दो बाइक आती हुई दिखी, तो पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही बाइक सवार एक बदमाश ने उन पर फायरिंग (firing) कर दी। जिसके बाद पुलिस ने जवाब देते हुए गोली चलाई।

गोली लगने से जिला बदर अभियुक्त (District Badar accused) व पुरानाजिर (puranajir) का रहने वाला पशु तस्कर अबूबजर उर्फ पप्पू (Abubazar . Pappu) घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर घायल बदमाश और उसके साथी पूरा नाजिर (pura nazir)के रहने वाले जोरार अहमद (Zorar Ahmed), पूरा भिखारी के रहने वाले नूर आलम (noor alam) को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास 100 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस, दो तमंचा, कारतूस और दो बाइक बरामद हुआ है।

गोली लगने से घायल बदमाश का मंडलीय अस्पताल (Divisional Hospital) में इलाज चल रहा है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य (Superintendent of Police Anurag Arya) ने बताया कि गोली लगने से घायल बदमाश पर गैंगेस्टर सहित गोकशी (cow slaughter) के कई मामले दर्ज है। जनवरी माह (January month) में उस पर गुंडा एक्ट के अंतर्गत जिला बदर की कार्रवाई हुई थी।

रिपोर्ट – गुडलिश सिंह

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें