Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

नही थम रहा कोरोना का कहर, 50 की मौत

Coronavirus Updates : भारत में नए कोरोना केस में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। सोमवार को देश में कुल 3,157 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। जिसे जोड़कर अब भारत में कुल मरीजों की संख्या 4,30,79,188 हो गई है। इस मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, देश में एक्टिव केस बढ़कर 19,500 हो गए हैं। रविवार को देश में कोरोना से 40 मौत की भी पुष्टि हुई है। इंडिया में अब कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 5,23,843 हो गई है। वहीं शनिवार को देश में 3,688 नए केस मिले थे, जबकि 50 लोगों की मौत हो गई थी।

- Advertisement -

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार की सुबह 8 बजे जारी बुलेटिन में 40 कोरोना संक्रमितों की मौत की जानकारी दी गई थी। जबकि कुल संक्रमितों का आंकड़ा 19,092 बताया गया था। यह कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत था।

बढ़ रही ठीक होने वालों की भी संख्या

बताया जा रहा है कि मरीजों के ठीक होने की भी संख्या अच्छी खासी है। रविवार के संक्रमण से उबरने वालों की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत रही है। संक्रमण की दैनिक दर 0.71 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.68 प्रतिशत है। अभी तक देश में संक्रमण से कुल 4,25,36,253 लोग मुक्त हो चुके हैं। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 189.17 करोड़ से अधिक खुराक लग चुकी है।

इस तरह से बढ़ता गया आंकड़ा

 

देश में 7 अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख के पार हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख से अधिक हो गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को संक्रमितों की संख्या एक करोड़ से अधिक हो गई थी। पिछले साल 4 मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ से अधिक हो गई थी।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौत

देश में अब तक कोविड-19 से कुल 5,23,843 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों की सबसे ज्यादा संख्या महाराष्ट्र से है। यहां कुल 1,47,843 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इसके अलावा कोविड-19 की वजह से केरल में 69,047, कर्नाटक में 40,101, तमिलनाडु में 38,025, दिल्ली में 26,175, उत्तर प्रदेश में 23,507 और पश्चिम बंगाल में 21,201 लोगों की मौत हुई है। इस मामले में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उन लोगों में 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं।

रिपोर्ट – गुडलिश सिंह

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें