Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

शादी में बिना बुलाए मेहमान ने चलाई गोली, दूल्हे का पिता घायल

Agra : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा जिले (Agra District) से एक घटना सामने आई है जिसमें सोमवार की रात फतेहाबाद मार्ग (Fatehabad Road) स्थित शिव संगम गार्डन (Shiv Sangam Garden) में शादी समारोह के दौरान दूल्हे के पिता को गोली (Gun Shot) मार दी गई। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और उसे पुलिस (police) के हवाले कर दिया।

- Advertisement -

महर्षि परशुराम नगर (Maharishi Parshuram Nagar) फेज एक के रहने वाले शशिकांत पचौरी (Shashikant Pachauri) के पुत्र आकाश (akash) की सोमवार रात को शिव संगम गार्डन में शादी थी। पुलिस पूछताछ में उनके भतीजे ने बताया कि शादी समारोह में लगभग 5000 लोगों को बुलाया गया था। लेकिन एकता चौकी क्षेत्र का रहने वाला एक परिचित रवि वशिष्ठ (Ravi Vashist) बिना बुलाए ही शादी में आ पंहुचा।

घटना रात एक बजे की है
रात को तकरीबन 1:00 बजे तक वह शादी में बैठा रहा, वो चाचा के साथ उसके पास गया उसके देर रात तक रुकने का कारण पूछने। इसी दौरान उसने असलहा निकालकर फायर कर दी, गनीमत रही कि गोली शशिकांत के पैर में ही लगी। फायरिंग (firing) के दौरान शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद आरोपी को मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़ लिया और घटना की सूचना पुलिस को दे दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई। पीड़ित पक्ष की ओर से घटना में जानलेवा हमले की तहरीर दी गई है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ताजगंज थाने (Tajganj Police Station) के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र कुमार बालियान (Inspector in-charge Bhupendra Kumar Balyan) ने बताया कि दोनों पक्षों में विवाद हुआ है। दोनों के यहां शादी का आयोजन चल रहा था। विवाद के दौरान ही गोली चली, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट – गुडलिश सिंह

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें