Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

यमुना एक्सप्रेसवे हादसा: एक ही परिवार के सात लोगों की मौत, PM Modi और CM Yogi ने जताया दुख

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

यूपी के मथुरा (Mathura) जनपद में एक सड़क हादसे की दिल दहला देेने वाली खबर सामने आई है। जहां नौहझील थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Express-Way) पर हादसे में सात लोगों की मौत की खबर है। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में एक बच्चा भी है। सड़क हादसा इतना भीषण था कि वैगनआर कार और अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार में सवार तीन पुरुष, तीन महिला और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना माइल स्टोन 68 के पास की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए गए हैं।

बता दें कि गांव बहादुरपुर निवासी लल्लू गौतम, उनके पुत्र राजेश, श्री गोपाल गौतम, संजय, संजय की पत्नी निशा, लल्लू की पत्नी छुटकी, राजेश की पत्नी नन्दनी, संजय के पुत्र धीरज और कृष कार में सवार थे। ये सभी लोग आगरा से नोएडा की तरफ जा रहे थे। ये लोग मूलरूप से हरदोई के संडीला क्षेत्र के गांव बहादुरपुर के रहने वाले थे। वहां शादी समारोह में गए थे।शनिवार की सुबह नोएडा वापस लौट रहे थे। सुबह करीब पांच बजे इनकी कार यमुना एक्सप्रेस-वे पर माइलस्टोन 68 के पास अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कुल साल लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सड़क हादसे में लल्लू गौतम, संजय, संजय की पत्नी निशा, लल्लू की पत्नी छुटकी, राजेश, राजेश की पत्नी नन्दनी, संजय के पुत्र धीरज की मौत हो गई है। श्रीगोपाल और हर्ष घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी है। एसपी देहात श्रीशचंद्र ने बताया कि कार अज्ञात वाहन से टकराई है। क्षतिग्रस्त वाहन को क्रेन से हटवाकर आवागमन सुचारू करा दिया गया है। हादसे का कारण नींद की झपकी हो सकती है। घटना की जांच की जा रही है।

7 लोगों की मौत पर पीएम मोदी ने जताया दुख

यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट कर दुख जाया है।पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि उत्तर प्रदेश के मथुरा में हुई सड़क दुर्घटना हृदयविदारक है। इस हादसे में जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं

सीएम योगी ने जताया दुख

यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए भीषण हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा कि मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें