Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

ईडी दफ्तर में पहुंचा डॉन मुख्तार अंसारी का भाई सिगबतुल्लाह, अधिकारियों ने पूछे सवाल

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

सिगबतुल्लाह मुख्तार का सबसे बड़ा भाई है और गाजीपुर जनपद की मुहम्मदाबाद सीट से कई बार विधायक भी रह चुका है। मुख्तार अंसारी पर दर्ज मनी लांड्रिंग के केस की जांच में जुटे ईडी अधिकारियों ने मंगलवार को उसे सिविल लाइंस स्थित ऑफिस में तलब किया। सुबह 10.30 बजे के करीब सिगबतुल्लाह अपने अधिवक्ताओं के साथ ईडी दफ्तर पहुंचा था। जिसके बाद उससे पूछताछ शुरू हुई। ईडी अफसरों ने सर्वप्रथम उससे उसकी संपत्तियों के बारे में पूछताछ की।

मुख्तार अंसारी

इसके बाद यह अफसरो नें पूछा कि इन संपत्तियों को बनाए जाने के समय उसकी आय का मुख्य स्रोत क्या था। यानी धन कैसे और कहां से आया था। उसके आयकर रिटर्न के विषय में भी जानकारी ली गई। करीब 8 घंटों तक मामले की जांच से जुड़े अधिकारी उससे एक-एक करके सवाल लगातार पूछते रहे। इस दौरान उसका बयान भी रिकॉर्ड किया जाता रहा। पूछताछ पूरी होने पर शाम को करीब 5.30 बजे उसे छोड़ दिया गया। जिसके बाद ही वह ईडी दफ्तर से रवाना हो गया।

बेटों व पत्नी की आय के स्रोत का मांगा ब्योरा

पूछताछ के दौरान सिगबतुल्लाह से ईडी अधिकारी ने उसके तीनों बेटों और पत्नी की आय के संबंध में भी जानकारी मांगी। दरअसल ईडी को पता चला है कि सिगबतुल्लाह के तीनों बेटों व पत्नी के नाम पर भी कई संपत्तियां दर्ज हैं। इसी के तहत उनकी संपत्तियों के विषय में भी ब्यौरा मांगा गया। साथ ही जानकारी ली गयी कि उनकी आय का मुख्य स्रोत क्या है।

दोबारा से हो सकती है पूछताछ

सूत्रों का कहना है कि भले ही सिगबतुल्लाह से 8 घंटे तक पूछताछ की गई। लेकिन अब भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां वह ईडी को नहीं दे पाया है। ऐसे में उसे दोबारा पूछताछ के लिए भी बुलाया जा सकता है। सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि आवश्यकता पड़ी तो उसके बेटों को भी तलब किया जा सकता है। सूत्रों का यह भी कहना है कि मुख्तार के दोनों बेटों अब्बास व उमर को भी जल्द ही पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर में बुलाया जा सकता है।

रिपोर्ट : बिपुल पांडेय

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें