Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

शिक्षाविद शफीक हुसैन रज़ी का बड़ा बयान, कहा- मुल्क और खुद की तरक्की का बेहतरीन रास्ता है तालीम

बाराबंकीः तालीम मुल्क और खुद की तरक्की का सबसे बेहतरीन रास्ता है। बिना तालीम के जिंदगी में कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता है। हर धर्म में शिक्षा पर जोर दिया गया है, आपके बच्चे शिक्षित होगें तो जीवन में हर परिस्थिति का मुकाबला कर सकेंगे। बता दें कि उन्होंने कहा कि शिक्षा पर सबका अधिकार है, अभिभावक अपने बच्चों को इस अधिकार से वंचित न करें। आज आपका शिक्षा में किया गया योगदान आपके बच्चे के भविष्य के लिए महादान साबित होगा।

- Advertisement -

लारैब पब्लिक स्कूल में हुआ स्कूल चलो अभियान का आयोजन

वहीं, यह बातें शनिवार को यहां लारैब पब्लिक स्कूल मीरापुर की ओर से आयोजित स्कूल चलो अभियान में मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी और शिक्षाविद इंजीनियर शफीक हुसैन रज़ी ने कही। और उन्होंने यहां प्रदेश शासन के सर्व शिक्षा अभियान की सराहना की। इस मौके पर उन्होंने बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किया।

पहले दिन निकाली गई जागरूकता रैली

बता दें कि प्रदेश सरकार के सर्व शिक्षा अभियान को सार्थक करने के लिए सुदूर ग्रामीण अंचल में स्थित लारैब पब्लिक स्कूल के द्वारा स्कूल चलो अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत शनिवार को पहले दिन क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया गया। बता दें कि स्कूल चलो अभियान में प्रधान संतोष कुमार चौरसिया विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहें।

6 से 14 साल का हर बच्चा आए स्कूल- प्रबंधक

वहीं, प्रबंधक मौलाना जफर अब्बास कुम्मी ने कहा कि 6 से 14 साल का हर बच्चा स्कूल आए और गुणात्मक शिक्षा पाए इसके लिए जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि स्कूल क्षेत्र में शिक्षा का उजियारा करने के लिए कृतसंकल्प है। प्रधानाचार्य नौरोज़ फातिमा ने अभिभावकों को नियमित रूप से बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया।

अभियान को सार्थक बनाने में शिक्षकों और अभिभावकों का रहा विशेष योगदान

जानकारी के मुताबिक स्कूल चलो अभियान को सार्थक बनाने में निशा जैदी, रजनी मौर्या, शालिनी मौर्या और ललिता सखी (शिक्षिका) और अध्यापक मोहम्मद आमिर का विशेष योगदान रहा। वहीं, अभिभावकों में राम कुमार, मुकेश मिश्रा, मनोज कन्नौजिया, संगीता देवी, फिरोज आलम, सीमा शुक्ला, मायावती मौर्या का विशेष योग दान रहा। बता दें कि रैली में इंसिया, मर्शी चाहत, वंशिका, अलीना, महेक मानसी, आराध्या नाग, जय, अलीजा, रिया, चाहत कन्नौजिया, आराध्या शुक्ला, आयुष समेत तमाम छात्र मौजूद रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें