Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

कपिल सिब्बल ने सपा से राज्यसभा के लिए नामांकन किया, अखिलेश यादव भी रहे मौजूद

लखनऊ: कपिल सिब्‍बल (Kapil Sibbal) समाजवादी पार्टी से नामांकन के लिए विधानसभा पहुंच गए हैं। उन्‍होंने सपा मुख्‍यालय पहुंचकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात की। इसके बाद उनके साथ ही कार से नामांकन के लिए विधानसभा पहुंचे। अब तक कांग्रेस में रहे कपिल सिब्‍बल ने सपा की ओर से राज्‍यसभा के लिए नामांकन कर दिया है। जानकारी के अनुसार, कांग्रेस (Congress) में लंबे समय से बगावत के सुर बुलंद कर रहे कपिल सिब्बल सपा की सदस्यता भी लेने जा रहे हैं। कुछ ही दिन पूर्व कपिल सिब्‍बल ने बतौर सुप्रीम कोर्ट अधिवक्‍ता (Supreme Court Advocate) आजम खान (Azam Khan) की जमानत कराई है। सपा की ओर से राज्‍यसभा के लिए डिंपल यादव का नाम भी तय माना जा रहा है। वहीं जावेद अली के लिए एक सपा विधायक ने 10000 रुपये देकर नामांकन पत्र दाखिल किया है।

- Advertisement -
नामांकन के लिए विधानसभा पहुंचे कपिल सिब्बल, अखिलेश यादव भी रहे मौजूद

बता दें कपिल सिब्‍बल, सपा से नामांकन के लिए विधानसभा पहुंच गए हैं। उनके साथ अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) भी मौजूद रहे। राज्‍यसभा में अभी सपा के कुल पांच सदस्‍य हैं। इनमें से कुंवर रेवती रमन सिंह (Revathi Raman Singh), विशंभर प्रसाद निषाद (Vishambar Prasad Nishad) और चौधरी सुखराम सिंह यादव (Chaudhary Sukhram Singh Yadav) का कार्यकाल चार जुलाई को समाप्त हो रहा है। अखिलेश यादव से नाराज बताए जा रहे आजम खान ने कल मीडिया से बातचीत में कहा था कि यदि कपिल सिब्‍बल को राज्‍यसभा भेजा जाता है तो सबसे ज्‍यादा खुशी उन्‍हें होगी। वह पहले भी कपिल सिब्‍बल के प्रति आभार जता चुके हैं। आजम खान ने यह भी कहा कि कपिल सिब्‍बल जिस किसी पार्टी से राज्‍यसभा में जाएंगे, यह उस पार्टी के लिए भी इज्‍जत की बात होगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें