Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Varanasi : सिर कूचकर युवक की हत्या, दो दिन से लापता था युवक, जाने पूरा मामला

Varanasi : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी जिले (Varanasi District) से एक दर्दनाक घटना सामने आई है जिसमें एक युवक की सिर कुचकर हत्या कर दी गई है। मृतक युवक की पहचान भिखारीपुर कला (Bhikharipur kala) गांव के रहने वाले 30 वर्षीय जयदेव उर्फ चीनी (Jaydev alias cheene) के रूप में हुई है।

- Advertisement -

बताया जा रहा है कि युवक की हत्या ईंट से सिर कूचकर की गई है। मृतक युवक अपने घर से दो दिन से लापता था। घटना बुधवार की है जब उसके घर के पास ही उसका शव अर्धनिर्मित मकान में ईट के ढेर में पड़ा मिला। मृतक युवक पेशें से कारपेंटर था।

मृतक जयदेव सोमवार से ही अपने घर से लापता था। जिसके चलते उनका बड़ा भाई गुरुप्रसाद राणा (Guruprasad Rana) अपने छोटे भाई की तलाश कर रहा था। इसी दौरान बुधवार की सुबह एक अर्धनिर्मित मकान से ग्रामीणों को दुर्गंध आई। तो उसकी वजह जानने के लिए लोगों ने जब अंदर झांका तो उन्होंने देखा कि ईंट के ढेर पर एक युवक का शव खून से लथपथ पड़ा मिला। लोग जब उस शव के पास गए तो वह शव जावदेव का निकला।

घटना की जानकारी पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह (Police Station Rajeev Kumar Singh) व बरेका चौकी इंचार्ज (Bareka Chowki Incharge) मौके पर पहुंचे। इसके बाद फॉरेंसिक टीम (forensic team) व डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया। मृतक के परिजन युवक की हत्या का आरोप गांव के ही कुछ गोलों पर लगा रहे है। जयदीप की माता और भाभी का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंचे एडीसीपी वरुणा जोन प्रबल प्रताप सिंह ने बताया की प्रथम दृष्टया पारिवारिक रंजिश व आपसी रंजिश को मानकर पुलिस जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

रिपोर्ट – गुडलिश सिंह

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें