Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

सिद्धार्थनगरः इस योजना के अपात्र किसानों पर कसा शिकंजा, मचा हड़कंप

Siddharthanagar: सिद्धार्थनगर जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ उठा रहे अपात्र किसानों पर शिकंजा कसता जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इस योजना का लाभ उठा रहे अपात्र किसानों में हड़कंप मच गया है। बता दें कि जिले में कुल चार लाख 55 हजार किसान परिवार है, जिसमें इस योजना योजना का लाभ तीन लाख 77 हजार 9 सौ 96 किसान परिवार ले रहे है।

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार 2 हजार 6 सौ 19 अपात्र किसानों को कृषि विभाग नोटिस जारी कर चुका है। वहीं, अब तक अपात्र किसानों से पांच लाख रुपये की वसूली भी हो चुकी है। कृषि विभाग को अपात्र किसानों का कुल 1 करोड़ 90 लाख की रिकवरी करनी है। इसमें विभाग जी जान से जुट गया है। कृषि विभाग गाँव गाँव जाकर सत्यापन कर रहा है। वहीं, सत्यापन के बाद अपात्र किसानों की संख्या में काफी इजाफा भी हो सकता है।

आपको बता दें कि इस मामले में जिले के उप कृषि निदेशक ने बताया कि आयकर रिटर्न भर रहे किसानों को सबसे पहले नोटिस भेजा गया है। इसके बाद गाँव- गाँव मे सत्यापन शुरू होगा। और उन्होंने ने बताया कि बहुत से लोग जो गरीब रेखा से ऊपर है, वे भी किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे। एक मई से 30 जून तक सत्यापन पूरा हो जाएगा। अगर अपात्र किसान नोटिस जारी होने के बाद भी पैसे को नहीं वापस करता है तो आरसी जारी कर वसूली की जाएगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें