Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

पीएम मोदी का कांग्रेस पर तंज, कहा- पहले राजनीतिक इच्छाशक्ति की थी कमी

नई दिल्लीः पीएम मोदी ने हैदराबाद में भारतीय स्कूल व्यवसाय के 20 साल पूरा होने वाले कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि, “ISB एशिया में टॉप बिजनेस स्कूल में शामिल है। जहां के छात्रों ने कई स्टार्टअप बनाए। वहीं यह ISB के लिए उपलब्धि और देश के लिए गौरव की बात है। साल 2001 में अटल जी ने इसे देश को समर्पित किया था। तब से लेकर आज तक लगभग 50 हज़ार एक्ज़ीक्यूटिव यहां से ट्रेन होकर निकले हैं। आज ISB एशिया के टॉप बिजनेस स्कूलों में से एक है।”

- Advertisement -

बड़े केंद्र के रूप में उभर रहा भारत

बता दें कि पीएम मोदी ने कहा कि, “भारत आज विकास के एक बड़े केंद्र के रूप में उभर रहा है। पिछले साल भारत में अब तक रिकॉर्ड FDI आया है। वहीं आज दुनिया ये महसूस कर रही है कि इंडिया मीन्स बिजनेस। भारत जिस स्तर पर लोकतांत्रिक तरह से अनेक चीज़ें कर सकता है और जिस तरह से हम नीति या निर्णय लागू कर सकते हैं। वह पूरी दुनिया के लिए अध्ययन और सीखने का विषय बन जाता है। इसलिए हम अक्सर इंडियन सॉल्यूशन को ग्लोबली इंप्लीमेंट होते देखते हैं।”

पीएम मोदी का कांग्रेस पर तंज
जानकारी के मुताबिक पीएम ने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे देश में रिफॉर्म की जरूरत हमेशा महसूस की जाती थी। लेकिन राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी रहती थी। पिछले 3 दशकों में लगातार बनी रही राजनीतिक अस्थिरता के कारण देश ने राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी देखी। 2014 के बाद से देश राजनीतिक इच्छाशक्ति को भी देख रहा है और लगातार रिफॉर्म भी रहे हैं। मेडिकल एजुकेशन में भी हमने कई रिफॉर्म किए हैं। इसी का परिणाम है कि बीते 8 वर्षों में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 380 से बढ़कर 600 से भी अधिक हो गई है। देश में मेडिकल की ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट की सीटें 90 हजार से बढ़कर 1.5 लाख से ऊपर हो चुकी हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें