Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

वाराणसी में प्राथमिक और सामुदायिक चिकित्सा केंद्र के कर्मचारियों का सामूहिक इस्तीफा , मचा हड़कंप

वाराणसी

- Advertisement -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र बनारस के चिकित्‍सा विभाग में हड़कम्‍प मच गया है। बनारस में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के प्राथमिक और सामुदायिक चिकित्‍सा केंद्रों के सभी प्रभारियों ने सामूहिक रूप से मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी को अपना इस्‍तीफा सौंप दिया है। इन सब ने कलक्‍टर और एसडीएम पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
इससे पहले एक और यह घटना हुई कि कोरोना योद्धा और जिले के एडिशनल सीएमओ डॉ. जंगबहादुर की मंगलवार देर रात बीएचयू के कोविड हॉस्पिटल में मृत्यु हो गयी। डॉ. जंगबहादुर को कोरोना पॉज़िटिव आने पर गैलेक्सी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, जहां दो दिन पहले लिया गया उनका सैम्पल निगेटिव आया था, लेकिन दोबारा की गयी जांच में देर रात उनकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी और उन्हें गंभीर अवस्था में गैलेक्सी से बीएचयू में आईसीयू में शिफ्ट किया गया था, जहां उनकी मौत हो गयी।
जिले की सभी पीएचसी और सीएचसी के प्रभारियों ने सीएमओ को सौंपे अपने सामूहिक इस्‍तीफे में डॉ. जंगबहादुर की मौत का जिम्‍मेदार भी प्रशासन को ठहराया है।
पत्र में चिकित्‍सकों ने लिखा है कि 9 अगस्‍त को सहायक नोडल/डिप्‍टी कलक्‍टर ने सभी चिकित्‍सा अधिकारियों को मुकदमे की धमकी देकर उन पर मानसिक दबाव बनाया था। इसके अलावा उन्‍होंने लिखा है कि खुद सीएमओ ने 23 जुलाई को सभी अधिकारियों को लिखे एक पत्र में कोरोना से हुई मौत का उन्‍हें जिम्‍मेदार ठहराते हुए जवाब मांगा गया था।
इसी संदर्भ में सभी चिकित्‍सा अधिकारियों ने सवाल उठाया है कि ऐसे में डॉ. जंगबहादुर की मौत का जिम्‍मेदार कौन होगा, क्‍योंकि प्रशासन द्वारा उन्‍हें भी बरखास्‍त करने की धमकी दी गयी थी जिसका उन्‍हें सदमा लगा और उनकी मौत हो गयी।
कुल 28 चिकित्‍सा अधिकारियों ने मानसिक दबाव में इस्‍तीफा देने की बात स्‍वीकारी है और लिखा है कि वे सीएमओ के आदेश से अपना चिकित्‍सकीय काम जारी रखेंगे।
एक खबर यह भी आ रही है कि बीएचयू की मॉर्चरी से डिप्‍टी सीएमओ के परिजनों को उनका शव देने में कुछ लापरवाही बरती गयी थी हालांकि liveupnews24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें