Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

NIA को मिली बड़ी सफलता, शातिर आतंकवादी को गिरफ्तार

नई दिल्लीः राष्ट्रीय जांच एजेंसी को जम्मू के सुंजवां में सीआईएसएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जहां एनआईए ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के वाहन पर आतंकी हमला करने के आरोप में आबिद अहमद नामक एक आतंवकवादी को गिरफ्तार कर लिया है। एनआईए गिफ्तार आतंकवादी से पूछताछ कर उसके साथियों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है।

- Advertisement -

सीआईएसएफ की बस पर ग्रेनेड से किया था हमला  

वहीं, आतंकवादियों ने जम्मू के सुंजवां में बीते 22 अप्रैल को सीआईएसएफ की बस पर उस समय हमला कर दिया था, जिस समय सेना के 15 जवान उसमें सवार होकर जा रहे थे। आतंकवादियों ने सीआईएसएफ की बस पर ग्रेनेड से हमला किया था। इस हमले में एक जवान शहीद हो गया था, जबकि दस घालय हो गए थे। इस आतंकवादी हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था।

 हमले के बाद किया घटनास्थल का निरीक्षण  

आपको बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने हमले के बाद सुंजवां घटनास्थल का निरीक्षण किया। जहां एनआईए की टीम को मौके पर हमले से जुड़े कई सबूत हाथ लगे। वहीं टीम ने हमले को लेकर कई लोगों से पूछताछ भी की। वहीं, सोशल मीडिया पर इस आतंकी हमले का एक वीडियो भी वायरल हुआ। जिसमें एक व्यक्ति भागता हुआ दिखाई दे रहा है। वायरल फुटेज में दो धमाके होते दिखाई दे रहे थे। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने आसपास के इलाकों के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें