Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

प्रशासन की बड़ी लापरवाही, बिना फिटनेस के सड़को पर फर्राटे भर रहीं एंबुलेंस

कासगंजः जिले से बड़ा मामला सामने आया है। जहां जिले भर में 25 एंबुलेंस बिना फिटनेस के ही सड़कों पर दौड़ रही हैँ। इनमें 15 एंबुलेंस सरकारी हैं। ऐसे में बुलंदशहर जनपद के खुर्जा के ककोड़ में एबुलेंस में आग लगने की घटना  जैसी घटना दोबारा जिले में कभी भी हो सकती है। लेकिन जिम्मेदार इस ओर से उदासीन बने हुए हैँ।

- Advertisement -

आपको बता दें कि शासन से मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए 102 और 108 एंबुलेंस तथा एएलएस एबुंलेंस सेवा संचालित की जा रही है। ऐसी 43 एंबुलेंस जिले में संचालित हो रही है, लेकिन इन एंबुलेंस के रख रखाव पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गंभीरता नहीं दिखाई जा रही। जानकारी के मुताबिक 15 सरकारी एंबुलेंस की फिटनेस काफी दिन पहले ही समाप्त हो चुकी है, लेकिन विभाग के द्वारा इनकी फिटनेस कराने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।

बता दें कि यहीं हाल निजी क्षेत्र के अस्पतालों द्वारा संचालिलत एंबुलेंसों का है। निजी अस्पतालों, क्लीनिकों आदि के माध्यम से चलाई जा रही 15 एंबुलेंस में से 10 की फिटनेस समाप्त हो चुकी है। इस मामले में जब एआरटीओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जनपद में सरकारी एवं निजी क्षेत्र की जिन एंबुलेंस की फिटनेस समाप्त हो चुकी है। उनकी फिटनेस कराने के लिए सीएमओ त‌था निजी एंबुलेंस के लिए अस्पतालों के संचालकों को पत्र लिखा गया है। इनको किसी भी कार्य दिवस में फिटनेस कराने को कहा गया है। ताकि किसी विपरीत ‌स्थिति का सामना न करना पड़े।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें