Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

IPL फाइनल मुकाबला देखने जाएंगे पीएम मोदी और अमित शाह, कड़ी सुरक्षा के इंतजाम

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

आईपीएल 2022 (IPL) का फाइनल मुकाबला (Final Match) आज यानी रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में गुजरात टाइटन्स (Gujrat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले को देखने के लिए एक लाख से ज्यादा दर्शक जुटने वाले हैं, जबकि सैकड़ों ऐसे मेहमान होंगे, जो खेल जगत, राजनीति और बॉलीवुड जगत समेत उद्योग घरानों से जुड़े होंगे। इसी लिस्ट में अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का नाम भी शामिल है, जो आईपीएल का फाइनल मैच देखने स्टेडियम में पहुंचेंगे।

बता दें आईपीएल के 15वें सीजन के फाइनल मुकाबले से पहले 50 मिनट तक क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन होगा, जिसमें बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh), सिंगर और कंपोजर एआर रहमान (AR Rahman), नीति मोहन (Neeti Mohan) और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) से लेकर कई बड़ी हस्तियां शिरकत करने वाली हैं। मीडिया रिपोर्टस में ये दावा किया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के भी शामिल होने की उम्मीद है। ऐसे में स्टेडियम परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पीएम मोदी पहले से ही गुजरात के दौरे पर हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अहमदाबाद में शुक्रवार से रविवार तक कई राजनीतिक और खेल आयोजन होने हैं और इसी वजह से पीएम मोदी भी गुजरात के दौरे पर हैं। अगर पीएम मोदी स्टेडियम पहुंचते हैं तो फिर वहां 6 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। राज्य सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए राज्य रिजर्व पुलिस (SRP), रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और अन्य एजेंसियों को भी शामिल किया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें