Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

सुभाष चंद्रा ने राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन किया, कांग्रेस में हलचल तेज

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

मीडिया जगत की जानीमानी हस्ती सुभाष चंद्रा (Subhas Chandra) ने राज्यसभा चुनाव में अपना नामांकन दायर कर दिया है। सुभाष चंद्रा ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दायर किया है। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि सुभाष चंद्रा निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दायर कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने आखिरकार भाजपा उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दायर किया है। जिस तरह से भाजपा ने सुभाष चंद्रा को टिकट दिया है उसके बाद राजस्थान (Rajasthan) की चौथी सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है।

Subhas Chandra (Left) and Vasundhara Raje (Right)

बता दें कांग्रेस (INC) पहले ही राजस्थान से तीन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करदिया है, जबकि भाजपा ने एक उम्मीदवार की घोषणा की थी। भाजपा के पास अपने एक उम्मीदवार को जिताने के बाद 31 अतिरिक्त वोट बचेंगे, ऐसे में सुभाष चंद्रा को जीत के लिए 11 वोटों की और दरकार होगी। वहीं कांग्रेस को अपने चौथे उम्मीदवार को जिताने के लिए 15 अतिरिक्त वोट चाहिए। गौर करने वाली बात यह है कि राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीट हैं और एक राज्यसभा उम्मीदवार को जीत के लिए 41 वोट की आवश्यकता होती है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें