Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

तेजस्वी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, क्या परिवारवाद को लेकर उठेगा सवाल?

पटनाः पिछले कई दसकों से लालू यादव की पार्टी बिहार में एक क्षेत्रीय दल के रूप में स्थापित है। राष्ट्रीय जनता दल यानी आरजेडी के स्थापना से लेकर अबतक लालू प्रसाद यादव ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहे हैं, जो कि सर्वविदित है। लेकिन लालू प्रसाद यादव की स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण अपनी सारी जिम्मेदारी अपने छोटे बेटे तेजस्वी को सौंपते जा रहे हैं।

- Advertisement -

आपको बता दें कि लालू यादव ने मंगलवार को इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए अपने पटना आवास पर पार्टी विधायक दल की बैठक आयोजित की थी। आयोजित बैठक में वरिष्ठ नेता जैसे शिवानंद तिवारी, अब्दुल बारी सिद्दकी, उदय नारायण चौधरी, बिहार इकाई के अध्यक्ष जगदानंद सिंह, लालू यादव की बेटी मीसा भारती, राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव मौजूद थे।

उक्त बैठक के दौरान समस्त नेताओं की मौजूदगी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पार्टी के सभी नीतिगत फैसले लेंगे के संदर्भ में प्रस्ताव पेश किया गया, जिसे सर्वसम्मत से पारित भी कर दिया गया। प्रस्ताव पारित होने के बाद उदय नारायण चौधरी समेत अन्य नेताओं ने मीडिया को जानकारी दी।

बता दें कि बीते सप्ताह पार्टी नेता शिवानंद तिवारी ने फेसबुक पोस्ट में विधिवत रुप से तेजस्वी को पार्टी की कमान सौंपने की मांग भी की थी। उनके इस मांग के बाद यह निर्णय सामने आया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें