Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

यूपी को 80 हजार करोड़ की सौगात, PM मोदी बोले- ‘काशी बहुत बदल गई है, समय निकालकर जरूर जाएं’

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narednra Modi) शुक्रवार को उत्तर प्रदेश (UP) के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने यूपी इन्वेस्टर्स समिट के ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 (Ground Breaking Ceremony) का उद्घाटन किया। इस दौरान उद्योगपति गौतम अडाणी (Gautam Adani) ने राज्य में 70 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने का ऐलान किया। पीएम मोदी आज लखनऊ (Lucknow) में 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी कानपुर (Kanpur) भी जाएंगे। पीएम मोदी ने कहा, यूपी में बीजेपी (BJP) सरकार आने के बाद से कानून व्यवस्था सुधरी है। प्रशासन में सुधार हुआ है। इससे व्यापारियों में भरोसा पैदा हुआ। व्यापार और निवेश के लिए अलग माहौल बना है। पीएम ने कहा, यूपी में 80 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश से संबंधित समझौते यहां हुए हैं। ये रिकॉर्ड निवेश यूपी में रोजगार के हजारों नए अवसर बनाएगा। ये भारत के साथ ही उत्तर प्रदेश की ग्रोथ स्टोरी को बढ़ते दिखाता है।

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा, उत्तर प्रदेश की युवा शक्ति में वो सामर्थ्य है कि आपके सपने और संकल्पों को नई उड़ान, नई ऊंचाई देगा। उत्तर प्रदेश के नौजवानों का परिश्रम, सामर्थ्य, समझ, समर्पण आपके सभी सपने, संकल्पों को सिद्ध करके रहेगा। उन्होंने कहा, मैं काशी (Kashi) का सांसद हूं, इसलिए इतना चाहूंगा कि कभी समय निकालकर मेरी काशी देखकर आइए। काशी बहुत बदल गई है। विश्व की ऐसी नगरी, अपनी पुरातन सामर्थ्य के साथ नए रंग-रूप में सज सकती है, ये उत्तर प्रदेश की ताकत का जीता-जागता उदाहरण है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें