Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

यासीन मलिक की सजा के खिलाफ पाकिस्तान, बिलावल भुट्टो ने UN महासचिव को लिखा पत्र

लखनऊ डेस्क | पाकिस्तान (Pakistan) यासीन मलिक (Yasin Malik) के केस को यूनाइटेड नेशंस (UN) और इंटरनेशल कोर्ट ऑफ जस्टिस (International Court of Justice) ले जाने की तैयारी कर रहा है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) के तथाकथित राष्ट्रपति सुल्तान महमूद चौधरी (Sultan Mahmood Chaudhary) ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) के प्रमुख यासीन मलिक को निष्पक्ष सुनवाई के अधिकार से वंचित करने और भारतीय अदालत द्वारा उन्हें उम्रकैद की सजा देने के खिलाफ इंटरनेशल कोर्ट ऑफ जस्टिस सहित और प्रासंगिक मंचों पर उठाने की बात कही।

- Advertisement -
Yasin Malik

बता दें इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में इस मसले को उठाने की तत्काल जरूरत पर जोर देते हुए चौधरी ने कहा है कि सिर्फ 22 दिन शेष हैं, जिसके भीतर यासीन मलिक की दोषसिद्धि और मामले की समीक्षा के खिलाफ अपील अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (International Court of Justice) में दायर की जा सकती है। उन्होंने आगे कहा कि कुछ सीमाओं के कारण पाकिस्तान की जम्मू कश्मीर सरकार इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के साथ अपील दायर नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा है कि नियमों के अनुसार सिर्फ सदस्य देशों को ही अदालत में जाने और इसके साथ अपील दायर करने का अधिकार है।


यह भी पढ़ें : कानपुर हिंसा: अखिलेश ने किया भाजपा पर वार, तो योगी सरकार के दोनों डिप्टी सीएम ने किया पलटवार


वहीं यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक (Mushal Hussain Malik) ने कहा है कि वह यासीन की जिंदगी को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Foreign Minister Bilawal Bhutto) ने यूनाइटेड नेशंस (UN) के जनरल सेक्रेटरी को इस मामले को लेकर चिट्ठी लिखी है। उन्होंने कहा है कि आजीवन कारावास की सजा के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय न्यायालय जाना जरूरी है, क्योंकि JKLF नेता भारत के निवासी नहीं थे और उसे भारतीय कानून के तहत दंडित किया जा रहा है।

Yasin Malik’s wife Mushal Hussain Malik

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने कश्मीर को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान आकर्षित करने के लिए यूनाइटेड नेशंस के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Secretary General Antonio Guterres) को एक पत्र लिखा है। 31 मई को लिखे गए इस पत्र में उन्होंने यासीन मलिक का भी जिक्र करते हुए कहा है कि वह बीमार हैं और भारतीय जेलों में उनके साथ क्रूर व्यवहार किया जा रहा है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें