Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

सीएम योगी का जन्मदिन आज, पीएम मोदी सहित कई बड़े नेताओं ने दी बधाई

लखनऊ डेस्क | उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज 50 साल के हो गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के 51वें जन्मदिन पर अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। वाराणसी (Varanasi) में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने गंगा आरती के दौरान बुलडोजर आरती कर सीएम योगी का जन्मदिन मनाया। वहीं अयोध्या में भी भव्य आयोजन की तैयारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती (Mayawati) समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर सीएम योगी को जन्मदिन की बधाई दी है।

- Advertisement -

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने योगी आदित्यनाथ को डाइनेमिक मुख्यमंत्री बताया और जन्मदिन की बधाई देते हुए तारीफ भी की। पीएम मोदी ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी ने प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुआ। योगी ने राज्य में प्रो-पीपल गवर्नेंस सुनिश्चित किया। उन्होंने कहा है कि लोगों की सेवा में उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी ट्वीट कर सीएम योगी को जन्मदिन की बधाई दी है। मायावती ने ट्वीट कर कहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आज उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई। उन्होंने अपने ट्वीट में सीएम योगी के लंबे जीवन की भी कामना की है।

सीएम योगी के जन्मदिन पर राम की नगरी अयोध्या (Ayodhya) में भी भव्य आयोजन की तैयारी है। बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Braj Bhushan Sharan Singh) के विधायक बेटे प्रतीक भूषण सिंह (Parteek Bhushan Singh) ने रामकथा पार्क में भव्य आयोजन का ऐलान किया है। प्रतीक भूषण सिंह ने सीएम योगी का जन्मदिन मनाने के लिए पांच लाख लोगों की भीड़ जुटाने का दावा किया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें