Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

हर्ष गोयनका ने किया ट्वीट, कहा- स्थानीय विक्रेताओं को दें प्राथमिकता

नई दिल्लीः मशहूर व्यवसायी हर्ष गोयनका का ट्वीट अक्सर करके लल्लन टॉप रहता है। उनके ट्वीट को हजारों के तादाद में लोग रिट्वीट भी करते हैं, जिस वजह से चर्चा का विषय बन जाता है। बता दें कि हाल ही में उनके द्वार किए गए ट्वीट एक नई बहस को जन्म दे रहा है। व्यवसायी गोयनका ने 2 जून एक ट्वीट के माध्यम से लोगो से अपील करते हुए कहा कि आप सभी स्थानीय विक्रेताओं से आवश्यक चीजें खरदने को कहा। इस पोस्ट के बाद से यूजर्स का अलग रिप्लाई आ रहा है, उसके साथ ही यूजर्स अलग-अलग हिस्सों में बटते जा रहे हैं।

- Advertisement -

आपको बता दें कि हर्ष गोयनका ने लिखित बोर्ड की तस्वीर साझा की है, जिसमें लिखा है कि जब आप किसी छोटे विक्रेता से वस्तु खरीदते हैं, तो समझ लीजिए एक सीईओ को तीसरा हॉलीडे घर खरिदने में मदद नहीं कर रहे होते हैं। बल्कि एक छोटी लड़की को नृत्य सिखाने में मदद कर रहे होते हैं या छोटे बच्चे के टीम की जर्सी दिलाने में मदद कर रहे होते हैं। इसी स्थानीय खरिदारी करें। ट्वीट के कैप्शन के तौर लिखा है कि बहुत समझ आता है, इस लिए अपने छोटे दुकानदार से खरीदें।

गौरतलब है कि गोयनका के इस ट्वीट पर अबतक 32 हजार से अधिक लाइक आ चुके है और 4800 से अधिक रिट्वीट्स हैं.। अगर यूजर्स के प्रतिक्रिया की अगर बात तो कुछ यूजर्स गोयनका की बात का समर्थन करते नजर आए, तो वहीं कुछ उनसे असहमत दिखे। एक यूजर ने लिखा कि और क्या हमें उनसे बारगेन भी नहीं करना चाहिए। जबकि एक यूजर ने लिखा कि अच्छी बात हैं, लेकिन स्थानीय विक्रेता सामान कहां से लाता है। मुझे लगता है कि एक कॉर्पोरेट श्रृंखला के आपूर्तिकर्ता से !? सीईओ को इससे भी अपना अगला हॉलिडे होम मिल सकता है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें