Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में मिले इतने केस, मास्क अनिवार्य

नई दिल्लीः कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं कोरोना वायरस से संक्रमण के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रहा है। जिसको लेकर राज्य सरकारों ने सख्ती भी शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में मास्क को जरूरी कर दिया गया है। दूसरी तरफ, कोरोना की तेज होती रफ्तार के बीच मंकीपॉक्स ने भी चिन्ता बढ़ा दी है।

- Advertisement -

24 घंटे में मिले 4,270 नए मामले

आपको बता दें कि देशभर में कोरोना से संक्रमण के 4,270 नए मामले सामने आए, वहीं अकेले महाराष्ट्र से 1,357 नए केस आए हैं। एक दिन पहले भी कोरोना 1,134 नए मामले सामने आए थे, और तीन की मौत हो गई थी। वहीं प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 5,888 पहुंची तो राज्य सरकार भी एक्शन में आ गई है। वहीं अब कोरोना को काबू करने के लिए सख्त कदम उठाए जाने लगे।

महाराष्ट्र में मास्क अनिवार्य

महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने लोगों से मास्क का प्रयोग करने की अपील की। जिसको लेकर उन्होंने कहा है कि ऑडिटोरियम और स्कूल-कॉलेजों में लोग मास्क का उपयोग करें। साथ ही उन्होंने ये भी साफ किया कि सरकार अभी मास्क के उपयोग को लेकर सख्ती नहीं करेगी। गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की तादाद 78 लाख 91 हजार 703 पहुंच चुकी है। महाराष्ट्र में कोरोना के कारण अब तक 1 लाख 47 हजार 865 लोगों की मौत हो चुकी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें