Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

पैगंबर मोहम्मद विवादः भारत ने OIC को सुनाई खरी-खरी, पाकिस्तान को भी लताड़ा

नई दिल्लीः भारत ने पैगंबर मोहम्मद विवाद पर पाकिस्तान को दो-टूक सुनाने के बाद सोमवार को इस्लामिक सहयोग संगठन को भी खरी-खरी सुना दी। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के दो नेताओं की कथित विवादित टिप्पणियों को लेकर देश की आलोचना किए जाने पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

- Advertisement -

बता दें कि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत ओआईसी सचिवालय की ‘गैर जरूरी और छोटी सोच वाली टिप्पणी’ को सिरे से खारिज करता है, और इस बात पर जोर देता है कि भारत सभी धर्मों के प्रति सर्वोच्च सम्मान का भाव रखता है। बता दें कि बागची ने कहा कि, ‘कुछ व्यक्तियों ने एक पूजनीय हस्ती के खिलाफ आक्रामक ट्वीट और अमर्यादित टिप्पणी किया। ये टिप्पणियां किसी भी रूप में भारत सरकार के विचारों को प्रदर्शित नहीं करती हैं।’ और उन्होंने कहा कि संबंधित निकायों ने इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जा चुकी है।

गौरतलब है कि बीजेपी ने विवादित बयानों के लिए अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा को रविवार को पार्टी से निलंबित कर दिया। वहीं, दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को पार्टी नेतृत्व ने बीजेपी से निष्कासित करने का फैसला लिया। वहीं दोनों नेताओं की विवादित टिप्पणियों को लेकर कई खाड़ी देशों ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है।

जानकारी के मुताबिक पैगंबर पर टिप्पणियों को लेकर मुस्लिम समुदाय के विरोध के बीच बीजेपी ने एक तरह से दोनों नेताओं के बयानों से किनारा करते हुए कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है, और उसे किसी भी धर्म के पूजनीय लोगों का अपमान स्वीकार्य नहीं है। इसी बीच, बागची ने कहा कि, ‘यह खेदजनक है कि ओआईसी सचिवालय ने एक बार फिर से प्रेरित, गुमराह करने वाली और शरारतपूर्ण टिप्पणी की। यह निहित स्वार्थी तत्वों की शह पर उसके विभाजनकारी एजेंडे को उजागर करता है।’

आपको बता दें कि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ओआईसी की टिप्पणी पर मीडिया के सवालों के जवाब पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ‘हम ओआईसी सचिवालय से आग्रह करते हैं कि वह सांप्रदायिक रुख को आगे बढ़ाना बंद करे और सभी धर्मों एवं आस्थाओं के प्रति सम्मान प्रदर्शित करे।’

उल्लेखनीय है कि ओआईसी ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी को लेकर भारत की आलोचना की थी और संयुक्त राष्ट्र से आग्रह किया था कि मुसलमानों के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। जानकारी के मुताबिक पैगबर मोहम्मद पर पाकिस्तान ने भी टिप्पणी की थी। लेकिन भारत ने पड़ोसी देश को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न का जो पाकिस्तान का रिकॉर्ड रहा है, उसके बारे में दुनिया जानती है। पाकिस्तान में हिंदुओं, सिखों, ईसाइयों और अहमदियों पर जुल्म किए गए हैं।

दरअसल भाजपा के दो नेताओं द्वारा पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिए गए विवादित बयान पर OIC ने आपत्ति जताई थी और देश की निंदा की थी। बता दें कि मीडिया चैनल पर पैगंबर मोहम्मद के लिए विवादित बयान देने वाले पार्टी के दो नेताओं के खिलाफ भाजपा ने सख्त कार्रवाई करते हुए दोनों नेताओं को पार्टी से पहले ही बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अब देखना यह होगा की भारत के जवाब पर मुस्लिम देश क्या रूख अपनाते है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें