Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

लोकसभा उपचुनावः रामपुर से सपा ने आसिम राजा को बनाया उम्मीदवार, आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव को मिल सकता है टिकट

लखनऊः लोकसभा उपचुनाव में सपा की तरफ से आसिम राजा रामपुर से उम्मीदवार होंगे। जिसकी जानकारी आजम खान ने दी। बता दें कि सपा कार्यालय दारुल आवाम पर कार्यकर्ताओं के बीच प्रत्याशी के नाम की घोषणा की। वहीं इससे पहले चर्चा थी कि सपा रामपुर से आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा को चुनाव मैदान में उतार सकती है।

- Advertisement -

जानकारी के मुकाबिक आसिम राजा रामपुर से सपा नगर अध्यक्ष हैं। वे आज ही अपना नमांकन पर्चा भरेंगे। बता दें कि रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीट पर 23 जून को उपचुनाव होना है। जिसका 26 जून को परिणाम आयेगा।

अखिलेश यादव और आजम खान के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी सीटें
आपको बता दें कि आजमगढ़ सीट अखिलेश यादव और रामपुर सीट आजम खान के लोकसभा सदस्य के पद से इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी। वहीं दोनों नेताओं ने यूपी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था। अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से जबकि आजम खान रामपुर से विधायक चुने गए हैं।

आजमगढ़ से इनको को मिल सकता है टिकट
जानकारी के अनुसार आजमगढ़ से सपा से धर्मेंद्र यादव को टिकट मिल सकता है। हालांकि, इससे पहले चर्चा थी कि अखिलेश आजमगढ़ से बामसेफ के संस्थापक सदस्यों में रहे बलिहारी बाबू के बेटे सुशील आनंद को टिकट दे सकते हैं। वहीं चर्चा यह भी थी कि दलित वोट को लेकर अखिलेश बड़ा दांव चल रहे हैं, लेकिन इस पर मुहर नहीं लग पाई।

 

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें