Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

विधान परिषद चुनावः भारी मंथन के बाद भी अखिलेश ने किसी सवर्ण को नहीं दिया टिकट

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां भारी मंथन के बावजूद अखिलेश यादव ने किसी सवर्ण को टिकट नहीं दिया है। जिसके चलते जयशंकर पाण्डेय, विनय शंकर तिवारी, पवन पाण्डेय, अरविंद सिंह गोप समेत तमाम लोगों के नामों को काट दिया गया। वहीं ओमप्रकाश राजभर के साथ भी गेम हो गया, राजभर के बेटे को अखिलेश यादव ने MLC का टिकट नहीं दिया, और जयंत को राज्यसभा भेजा गया, ओमप्रकाश राजभर को भी सपा ने ठेंगा दिखा दिया, अब देखना दिलचस्प होगा कि अब आज़मगढ़ लोकसभा उपचुनाव में राजभर किसका सपोर्ट करते हैं, क्योंकि अब गठबंधन में भारी दरार आ चुकी है।

- Advertisement -

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने मंगलवार को नामांकन किया। जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी की ओर से तीन प्रत्याशियों ने आज नामंकन किया, जिसमें स्वामी प्रसाद मौर्या, सोबरन सिंह यादव के पुत्र मुकुल यादव, जासमीर अंसारी और शाहनवाज खान शामिल है। अखिलेश यादव और आजम खां के बेटे अब्दुल्लाह आजम की मौजूदगी में सपा प्रत्याशियों ने आज नामांकन दाखिल किया। बता दें कि सपा ने इस चुनाव में दो मुस्लिम उम्मीदवारों को उतारा है।

बता दें कि सोबरन सिंह यादव मैनपुरी की करहल सीट से विधायक रह चुके हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए अपनी सीट भी छोड़ दी थी। अब उनके बेटे मुकुल यादव ने आज विधान परिषद के लिए आज नामांकन कर दिया है। वहीं एक सीट आज़म खान के कोटे की मानी जा रही है। इस सीट से आजम खान के नज़दीकी और सहारनपुर निवासी सरफ़राज़ खान के पुत्र शाहनवाज़ खान उर्फ़ शब्बू को विधान परिषद भेजा जा रहा है।

वहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 के पहले कांग्रेस का साथ छोड़ कर जासमीर अंसारी सपा में शामिल हुए थे। जासमीर अंसारी और उनकी पत्नी पूर्व सांसद कैसर जहां भी शामिल हुई थी। यूपी में 13 MLC सीटों में से 9 पर बीजेपी का जीतना तय माना जा रहा है। वहीं, सपा को चार सीट मिलने का अनुमान है।

इसी क्रम में महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए विधानसभा चुनाव से पहले हुए गठबंधन को तोड़ दिया। बता दें कि केशव देव मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव चाटुकारों से घिरे हैं। अब उन्हें मेरी जरुरत नहीं है। लिहाजा वह गठबंधन तोड़ रहे हैं। वहीं अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आज़मगढ़ लोकसभा उपचुनाव में राजभर किसका सपोर्ट करते हैं, क्योंकि अब गठबंधन में भारी दरार आ चुकी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें