Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अरविंद केजरीवाल ने शेयर की सत्येंद्र जैन की ये तस्वीर…

लखनऊ डेस्क| दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) इन दिनों काफी मुश्किलों में है। मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) में गिरफ्तार किये गए जैन को 13 जून तक ईडी (Enforcement Directorate) की कस्टडी में भेज दिया गया है। गुरुवार को कोर्ट की ओर से कस्टडी बढ़ाए जाने के बाद सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ गई। सत्येंद्र जैन को कट्टर ईमानदार बताते रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कस्टडी बढ़ाए जाने पर तो चुप्पी साध रखी है, लेकिन शुक्रवार को उन्होंने जैन की दो तस्वीरों वाले एक ट्वीट को रिट्वीट किया है।

- Advertisement -

गाड़ी में बैठे सत्येंद्र जैन काफी बीमार दिख रहे हैं और उनके मुंह से कुछ डिस्चार्ज होता हुआ दिख रहा है। तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा गया है, ”दिल्ली को मोहल्ला क्लीनिक्स देने वाले सत्येंद्र जैन की कल की तस्वीर।” वहीं, पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) ने भी ऐसी तस्वीर वाले एक ट्वीट को रिट्वीट किया है, जिसमें लिखा गया है, ”ये वो इंसान है जिसने मोहल्ला क्लीनिक बनाया है। लोगों की ईमानदारी से सेवा की है ।भाजपा वालों एक दिन भगवान सबका हिसाब करेगा।”

बता दें दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गुरुवार को राउज एवेन्यू अदालत में सुनवाई के बाद तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जैन ने अदालत परिसर से बाहर निकलते समय बेचैनी की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल ले जाया गया। जैन को ईडी की 9 दिन की हिरासत में रहने के बाद राउज एवेन्यू अदालत में पेश किया गया। हालांकि, अदालत ने उनकी हिरासत की अवधि को पांच दिन और बढ़ाकर 13 जून तक कर दिया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने अदालत में तर्क दिया कि छापे के दौरान बरामद दस्तावेजों के बारे में उनके साथ और पूछताछ करने की जरूरत है।


यह भी पढ़ें : केदारनाथ में हार्ट अटैक से एक श्रद्धालु की मौत, अब तक 68 जान जा चुकी


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें