Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

निर्जला एकादशी आज, हरिद्वार में श्रद्धालुओं का लगा तांता

नई दिल्लीः देश आज निर्जला एकादशी मना रहा है। जानकारी के मुताबिक साल भर में आने वाली सभी एकादशियों में से निर्जला एकादशी का सबसे अधिक महत्व माना जाता है। वहीं निर्जला एकादशी के व्रत में ना ही कुछ खाया जाता है और ना ही पानी पीना होता है। बता दें कि निर्जला एकादशी के व्रत को सबसे ज्यादा कठिन माना जाता है। इस दिन पवित्र नदियों में स्नान और दान का काफी महत्व होता है। वहीं निर्जला एकादशी के दिन लोग सभी पवित्र नदियों में स्नान करते हैं।

- Advertisement -

गंगा में स्नान कर रहे श्रद्धालु

आपको बता दें कि हरिद्वार की पवित्र गंगा नदी में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आज गंगा स्नान कर रहे हैं। इस मौके पर हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड समेत विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने निर्जल व्रत रखकर स्नान किया। माना जाता है कि इस दिन निर्जल व्रत रखकर गंगा घाटों में स्नान कर पितरों की निमित पूजा करने से पुण्य प्राप्त होता है।

प्रशासन ने किया सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध

वहीं निर्जला एकादशी के मौके पर गंगा नदी में लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि पूरे मेला क्षेत्र को 4 सुपर जोन, 16 जोन और 38 सेक्टर में बांटा गया है, और सुपर जोन की व्यवस्था एएसपी स्तर के अधिकारी देख रहे है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें