Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलने की उठी मांग, पाटीदार समुदाय कल करेगा आंदोलन

नई दिल्लीः गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम से जुड़ा सियासी मुद्दा फिर से नया मोड़ ले रहा है। जानकारी के मुताबिक इस स्टेडियम का नाम बदलने की मांग को लेकर पाटीदार समुदाय एक बड़ा आंदोलन करने करने की तैयारी कर रहा है। आपको बता दें कि पाटीदार समुदाय इस स्टेडियम का नाम एक बार फिर से बदलकर सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम रखने की मांग कर रहा हैं।

- Advertisement -

2015 में पाटीदार अमानत आंदोलन समिति ने किया था आंदोलन

आपको बता दें कि स्टेडिय के नाम को बदलने के लिए पाटीदार समुदाय को उस ग्रुप का भी समर्थन प्राप्त है। जिसने 2015 में हार्दिक पटेल की अगुआई में पाटीदार आरक्षण की मांग की थी, और पूरे गुजरात में जमकर आंदोलन किया था। आपको बता दें कि हार्दिक पटेल इसी महीने में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं। बता दें कि 2015 में पाटीदार अमानत आंदोलन समिति ने पाटीदारों को आरक्षण दिलाने के लिए बड़ा आंदोलन किया था। वहीं हार्दिक पटेल इस आंदोलन के प्रमुख थे।

पाटीदार समुदाय कर रहा स्टेडियम के नाम को बदलने की मांग 

आपको बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलकर सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम करने के लिए एक बार फिर सभी पाटीदार नेता और संगठन एकजुट हो गए हैं। वहीं इस मांग को पूरा करने के लिए एक संगठन बनाया गया है जिसका नाम सरदार सम्मान संकल्प आंदोलन समिति रखा गया है, और इस मांग को पूरा करने के लिए किए जा रहे प्रदर्शन को सरदार सम्मान संकल्प यात्रा नाम दिया गया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें