Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Unnao: पुलिसकर्मी की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप, झाड़ियों में मिला शव

लखनऊ डेस्क 

- Advertisement -

उन्नाव (Unnao) जिले में जेल के सिपाही का संदिग्ध परिस्थितियों में झाड़ियों में शव पड़ा मिला है, बताया जा रहा है कि जिला कारागार उन्नाव में तैनात पुलिसकर्मी का नाम सुरेंद्र पाल सिंह नेगी (Surendra Pal Singh Negi) है। सिपाही उत्तराखंड (Uttrakhand) के पौड़ी (Pauri) का रहने वाला था, उसका शव सरकारी कालोनी के बाहर झाड़ियों में संदिग्ध हालात में मिला है।

वहीं कॉलोनी में रहने वाले दूसरे सिपाही को शव की बदबू आई तो उसने शव को खोजा और इसकी सूचना जेल प्रशासन और पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि मृतक सिपाही 9 जून से ड्यूटी पर नहीं गया था, फिलहाल सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ऐसा जेल अधीक्षक के द्वारा बताया जा रहा कि सिपाही शराब का लती था, फिलहाल परिवार और मुख्यालय को सूचना दे दी गई है। इस दौरान पुलिस घटना की जांच कर रही है।

शराब का आदी था मृतक पुलिसकर्मी

बताया जा रहा है कि सुरेंद्र 9 जून से ड्यूटी पर नहीं गया था, आज जिला जेल के पास बनी सरकारी कॉलोनी के पास बदबू आने पर कॉलोनी में रह रहे दूसरे सिपाही ने शव पड़ा देखा। उन्नाव में साल 2018 से तैनात सिपाही सुरेंद्र पाल सिंह नेगी जो उत्तराखंड के पौड़ी जिले का रहने वाला है, उन्नाव जिला जेल में जेल हैड वाडर के पद पर तैनात था। सिपाही ने शव पड़े होने की जानकारी जेल अधिकारियों को दी।

जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी। संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना पर उन्नाव सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक सिपाही शराब के नशे का लती बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं जेल अधीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि एक सिपाही जिसका नाम सुरेंद्र सिंह नेगी है, परसों ड्यूटी की है, कल ड्यूटी पर यह नहीं आया।

शव को पोस्टमार्टम जांच के लिए भेज दिया गया

सिपाही ड्यूटी पर क्यों नहीं आया, इसकी जानकारी के लिए जेल अधीक्षक ने दूसरे सिपाही को भेजकर कर मालूम किया। उसके घर पर तालाबंद मिला और फोन करने पर घंटी बजी लेकिन फोन नहीं उठा। जेल अधीक्षक ने बताया कि आज शाम को सिपाही ने बताया कि बदबू आ रही है, नेगी के आवास के बगल से, जब हवलदार ने जाकर देखा तो नेगी मृत अवस्था में पड़ा था। जेल अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पूर्व भी मृतक सिपाही शराब के नशे में कभी नाली में या तो कभी सड़क पर गिरा मिलता था। सिपाही की मौत की खबर उसके परिजनों को दे दी गई है।


यह भी पढ़ें : 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें